मुंबई : राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के पश्चात प्रतिनिधिमंडलद्वारा मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्र फडणवीस से भेंट कर उन्हें मांगों का एक निवेदन दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शिवसेना के विधायक श्री. भरतशेठ गोगावले एवं श्री. मनोहरशेठ भोईर ने किया। मुख्यमंत्री ने अपराध अन्वेषण विभाग द्वारा (सीआईडीद्वारा) पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के घोटाले की जांच के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि एन.सी.ई.आर.टी. के इतिहासद्रोह के संदर्भ में शिक्षा सचिव एवं विदेशी अवैध समाचारप्रणालोंके संदर्भ में पुलिस महासंचालक को उचित कार्यवाही करनी चाहिए। मुख्यमंत्री के इस प्रतिसाद के कारण राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन को बडी सफलता मिली।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात