चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११७
कैमरी गांव व आसपास के गांव में ईसाई धर्म के लोग रहते ही नहीं हैं तो चर्च बनाने का मतलब सिर्फ ग्रामीणोंको बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराना है – साध्वी देवा ठाकुर
कैमरी (हरियाणा) – अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर कहा कि जहां पर हिंदुओंकी आबादी है, वहां पर ईसाई चर्च बनाना छोड़ दें। ईसाई हिंदुस्तान में अतिथि हैं तथा वह एक अतिथि की तरह अपनी मर्यादा में रहें।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओंका देश है। यहां पर देवी-देवताओंकी पूजा होती है। उन्होंने कहा कि हम हिंदू देवी देवताओंकी प्रतिमा भारत में नहीं लगाएंगे तो कहां लगाएंगे। साध्वी देवा ठाकुर बृहस्पतिवार को सफीदों मार्ग पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओंको संबोधित कर रही थीं। कैमरी गांव की घटना का जिक्र करते हुए साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि कैमरी गांव व आसपास के गांव में ईसाई धर्म के लोग रहते ही नहीं हैं तो चर्च बनाने का मतलब सिर्फ ग्रामीणोंको बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराना है।
घर वापसी का कार्यक्रम हिंदू समाज के संगठन जारी रखें
साध्वी देवा ठाकुर ने प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन से चर्च बनाए जाने के मामले में पादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा ग्रामीणोंके खिलाफ मुकदमे वापस लेने की मांग की। साध्वी ने कहा कि हिंदू महासभा इस मामले को गंभीरता लेगी तथा चुप बैठे हिंदुओंको जगाने का काम मत करें। साध्वी ने कहा कि हिंदू धर्म से दूसरे धर्म में गए लोगोंकी घर वापसी का कार्यक्रम हिंदू समाज के संगठन जारी रखें। इस अवसर पर हिंदू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पानू, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के वरिष्ठ प्रवक्ता ललित भारद्वाज, उपाध्यक्ष धर्मपाल सिवाच, युवा अध्यक्ष विनोद शर्मा, समाज सेवी डॉ. राजकुमार दिनोदीया, बीरबल लांबा, महिला प्रधान मीनू रानी, देवेंद्र कौशिक, जगदीश बागड़ी, डॉ. कमलेश, राजीव ठाकुर, दलजीत सिंह उपस्थित थे।
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को रिहा करे सरकार
साध्वी देवा ठाकुर ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि जब जम्मू-कशमीर सरकार ने आतंकवादी मसर्रत अली और मुबंई हमले के साजिशकर्ता लखवी को पाकिस्तान की एक अदालत रिहा कर सकती है तो केंद्र सरकार प्रज्ञा ठाकुर को क्यों नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने देश के खिलाफ ऐसा कोई गलत काम नहीं किया, वे सिर्फ देश हित की लड़ाई लड़ रही थी।
स्त्रोत : अमर उजाला