विश्वमें हिन्दुओंका प्रभावी संगठन न रहने से ही आस्थापन हिन्दुओंके देवी-देवताओंका विविध माध्यमोंसे अनादर करने का साहस करते हैं !
न्यूयॉर्क : ‘जैजल डॉट कॉम’ ऑनलाईन विक्रय आस्थापनद्वारा हिन्दू देवी-देवताओंका अनादर किया जा रहा है। ‘जैजल डॉट कॉम’ द्वारा विक्रय किए जानेवाले आईफोन कवर्स, टी-शर्ट, तकिया, की चेन, कार्ड, माऊस पैड इत्यादि वस्तुओं पर हिन्दू देवी-देवताओं के छायाचित्र छापे गए हैं तथा हिन्दुओं के ‘ॐ’ चिह्न का अनादर किया गया है। (अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे विविध माध्यमोंसे हिन्दुओंके देवी-देवताओंका अनादर कर हिन्दुओंके आस्थास्रोतोंपर सुनियोजित रूप से आघात किए जा रहे हैं। यह अंतर्राष्ट्रीय षडयंत्र विफल करने हेतु क्या बलवान हिन्दुनिष्ठ संगठन कुछ कृत्य करेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
‘फोरम फॉर हिन्दू अवेकनिंग’ नामक अमेरिका के हिन्दुनिष्ठ संगठनद्वारा ‘जैजल डॉट कॉम’ को पत्र भेजकर यह अनादर रोकने की मांग की गई है; परंतु ‘जैजल डॉट कॉम’ आस्थापन से कोई प्रतिसाद नहीं मिला। (इस से स्पष्ट होता है कि इन विदेशी आस्थापनोंको हिंन्दुओंकी धर्मभावनाओंके संदर्भ में सम्मान नहीं है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
अनादर के विरुद्ध धर्माभिमानी नीचे दिए ई-मेल पते पर निषेध व्यक्त कर रहे हैं : [email protected]
_____________________________________________________
आप विस्तृत में यहां देख कर निषेध व्यक्त कर सकते हैं –
Protest against denigration of Hindu deities by Zazzle.com
_____________________________________________________
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात