पौष कृष्ण १, कलियुग वर्ष ५११५
|
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में शहीद चौक पर जनसभा में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी बसपा सांसद कादिर राना ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
इसी के साथ मजिस्ट्रेट ने सांसद की अंतरिम जमानत की अर्जी खारिज कर उन्हें १४ दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। रेग्युलर बेल पर सुनवाई बुधवार को होगी।
जेल में अचानक कादिर राना की तबीयत बिगड़ गई। उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की जिद पर अड़े समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल के हार्ट केयर यूनिट में भर्ती कराया गया। देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया।
जानसठ के कवाल हत्याकांड के बाद बीते ३० अगस्त को शहीद चौक की सभा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कादिर राना के खिलाफ धारा १४७,१८८, ३५३, १५३ए और ३४१ के तहत ३१ अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया गया था। उनके गैरजमानती वारंट भी जारी हुए।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता नकली सिंह त्यागी ने बताया कि कादिर राना ने मंगलवार को सीजेएम केपी सिंह की कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
अभियोजन अधिकारी डीपी सिंह ने अपना पक्ष रखने के लिए पांच दिन का समय मांगा, लेकिन बचाव पक्ष ने संसद सत्र चलने का हवाला लिखित में देते हुए जल्द सुनवाई की मांग की।
कोर्ट ने राना की रेग्युलर बेल पर सुनवाई के लिए १८ दिसंबर की तिथि तय करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया। कचहरी से जेल जाने तक राना के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।
कोर्ट से निकलकर मीडिया से कन्नी काटते हुए राना पुलिस की जीप में बैठकर जेल के लिए रवाना हो गए।
स्त्रोत : अमर उजाला