Menu Close

घोटालेबाज लालूप्रसाद यादव कहते हैं, ’कारागृह श्रीकृष्णकी जन्मभूमि है !’

पौष कृष्ण २ , कलियुग वर्ष ५११५


रांची(बिहार) : राष्ट्रीय जनता दलके नेता लालूप्रसाद यादवने    वक्तव्य देते हुए कहा कि कारागृह श्रीकृष्णकी जन्मभूमि है । भगवान श्रीकृष्णका जन्म कारागृहमें ही हुआ था । जो कारागृहमें जानेसे भयभीत होता है, वह कुछ भी नहीं कर सकता । (लालूप्रसादके अत्याचारोंको प्रोत्साहित करनेवाले वक्तव्य ! लालूप्रसादने अपने ही कृत्यसे दर्शाया है कि हत्यारा, हप्ताखोर, घूसखोर, घोटालेबाज, गुंडे, बलात्कारी इत्यादि कारागृहमें जानेसे भयभीत नहीं होते, इसलिए वे उपर्युक्त अपराध करते हैं ! तो कारागृहको पवित्र स्थान  माननेवाले लालूप्रसाद प्रतिभूतिपर कारागृहके बाहर क्यों आए ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) लालूप्रसाद १६ दिसंबरको बिरसा मुंडा कारागृहसे ढाई माहके कारावासके पश्चात प्रतिभूपर मुक्त हुए । तत्पश्चात उन्होंने उपर्युक्त   वक्तव्य दिया ।

कारागृहके बाहर आते ही लालूप्रसाद यादवने लोकपाल विधेयकका विरोध किया । उन्होंने घोषणा की कि संघ परिवार, भाजपा एवं नरेंद्र मोदीका देशकी सत्ता प्राप्त करनेका सपना विफल करने हेतु शीघ्र ही वे देशव्यापी यात्रा करेंगे । (७०० करोड रुपयोंका घोटाला करनेका कलंक सिरपर होते हुए पूरे देशकी जनताके समक्ष जानेकी इच्छा रखनेवाला राजनीतिक नेता निश्चित रूपसे निर्लज्ज ही होना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *