Menu Close

शिकागो विमानतलपर योगाभ्यास कक्ष !

पौष कृष्ण २ , कलियुग वर्ष ५११५ 

भारतीयोंको नहीं, अपितु अमेरिकाको योगाभ्यासका महत्त्व ध्यानमें आया है, यह समलैंगिकताके लिए जोरशोरसे आवाज उठानेवाले भारतीयोंके लिए लज्जास्पद है !

शिकागो(अमेरिका) : शिकागोके ‘ओ हारे’ अंतरराष्ट्रीय विमानतलपर यात्रियोंकी सुविधाके लिए निशुल्क योगाभ्यास कक्ष उपलब्ध करवाया गया है । इससे पूर्व अमेरिकाके ‘फोर्ट वर्थ’, डल्लास, सन फ्रान्सिस्को एवं बर्लिंग्टन अंतरराष्ट्रीय विमानतलपर ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है ।

अमेरिकाके हिंदू धार्मिक नेता श्री. राजन जेदने उपर्युक्त उपक्रमका स्वागत किया है । इस योग कक्षमें बांसके फर्श, पूरी उंचाईके दर्पण, व्यायामके लिए इस प्रकारकी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं । श्री. राजन जेदने आशा व्यक्त की है कि इस कक्षद्वारा अंतरराष्ट्रीय विमानतलपर विमान यात्रियोंको तनावसे मुक्त होना संभव होगा । उन्होंने कहा कि ऐसी ही सुविधाएं अमेरिका एवं यूरोपके अन्य अंतरराष्ट्रीय विमानतलोंपर उपलब्ध कर देनेकी आवश्यकता है । वर्तमान समयमें अमेरिकामें २ करोड १० लक्ष नागरिक योगाभ्यासद्वारा अपना आरोग्य संजोते हैं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *