Menu Close

अमेरिकामें हिंदुओंके तीव्र विरोधके कारण आस्थापनद्वारा क्षमायाचना कर भगवान श्रीगणेशजीके छाया

पौष कृष्ण २ , कलियुग वर्ष ५११५ 

बलवान हिंदुनिष्ठ संगठन निष्क्रिय होनेके कारण उन्होंने कुछ भी नहीं किया; परंतु हिंदुओंद्वारा किए गए विरोधके कारण यह सफलता मिली । इससे अब सर्वत्रके हिंदुओंको सीख लेकर सक्रिय होना चाहिए !

हिंदुओ, इस सफलताके लिए श्रीकृष्णके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !

भगवान श्री गणेशजीका <br />छायाचित्र रहनेवाले मोजे” title=”भगवान श्री गणेशजीका <br />छायाचित्र रहनेवाले मोजे” /><br />
<br />भगवान श्री गणेशजीका <br />छायाचित्र रहनेवाले मोजे
</div>
<p></span></td>
</tr>
</tbody>
</table>
<p><strong>नेवाडा (अमेरिका ) :</strong> फिलाडेल्फियामें मुख्यालय रहनेवाले ‘अर्बन आऊटफिटर्स’ प्रतिष्ठानद्वारा  ‘मोजा’ उत्पादपर भगवान श्री गणेशजीका छायाचित्र <span style=छापकर देवताका अनादर करनेके कारण हिंदू संतप्त हुए थे एवं उन्होंने प्रतिष्ठानसे यह उत्पाद बाजारसे पुनः मंगवानेकी मांग की थी । हिंदुओंके तीव्र विरोधके कारण आस्थापनद्वारा क्षमायाचना कर भगवान श्रीगणेशजीके छायाचित्रवाले मोजे बाजारसे पुनः मंगवाए गए तथा उनके संकेतस्थलसे किया जानेवाला मोजेका विज्ञापन भी निरस्त किया गया ।

अमेरिकाके धार्मिक नेता श्री राजन जेदद्वारा प्रतिष्ठानको भेजे गए निषेधपत्रके उत्तरमें प्रतिष्ठानद्वारा यह जानकारी दी गई । श्री राजन जेदने प्रतिष्ठानको निषेधपत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘भगवान श्री गणेश हिंदुधर्ममें सर्वाधिक पूजनीय देवता हैं । भगवान श्री गणेश बुद्धिके देवता हैं तथा कार्यमें आनेवाली अडचनें दूर होने हेतु प्रत्येक कार्यके आरंभमें इस देवताकी पूजा की जाती है । वास्तवमें भगवान श्री गणेशजीका स्थान मंदिर अथवा देवघरमें है, ना कि मोजेमें । आपके इस कृत्यके कारण करोडों हिंदुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । मैं आपसे विनती करता हूं कि आप त्वरित ये मोजे प्रतिष्ठानसे वापस मंगवाएं ।’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *