Menu Close

इस्लामिक यूनिवर्सिटी के विरोध में होनेवाले ‘हिंदू गर्जना सभा’ को अनुमती न देकर हिंदुओ का आवाज ब

पौष कृष्ण २ , कलियुग वर्ष ५११५

तिरुपति : तिरुपति में अवैध रूप से बन रही ‘हीरा आंतरराष्ट्रीय इस्लामिक यूनिवर्सिटी’ के विरोध में ‘तिरुमला तिरुपति पवित्रता संरक्षण वेदिका’ने कल २० दिसंबर को आयोजित किये भव्य ‘हिंदू गर्जना सभा’ को अंतिम समय तक अनुमती न देकर TUDA प्रशासन हिंदूओ का आवाज बंद करने का प्रयास कर रहा है। इससे हम हिंदुस्थान में रहते है, या पाकिस्तान में, यह प्रश्न उपस्थित हुवा है । क्या हिंदुओ को अनधिकृत निर्माणकार्य को विरोध करने का भी अधिकार नहीं ?

हिंदुओंके श्रध्दास्थान, श्री तिरुपति तीर्थक्षेत्र के संरक्षण हेतु विभिन्न हिंदू संघटनाओं को संघटित कर ’तिरुमला तिरुपति पवित्रता संरक्षण वेदिका’ (TTPSV) का गठन किया गया है । यह संघटन तिरुपति में अवैध रूप से बन रही आंतरराष्ट्रीय इस्लामिक यूनिवर्सिटी का विरोध पिछले कुछ महीनों से कर रही है । यह आंदोलन किसी धर्म या पंथ के विरोध में नहीं होते हुए भी, उसे कुछ लोग धार्मिक रंग देने का प्रयास कर उस के आड में इस्लामिक यूनिवर्सिटी को बचाने का प्रयास कर रहे है।

इस सभा के लिए हजारो हिंदू विभिन्न राज्योंसे तिरुपति में दाखिल हो रहे है । हिंदुओंके धर्मगुरु, स्वामीजी भी आ चुके है । ये सभा मैदान में शांतिपूर्वक करने का हेतु रहते हुए भी TUDA प्रशासन अब तक सभा के लिए अनुमति देने के लिए टालमटोल कर रहा है । इस सभा के लिए मैदान का शुल्क २२ नवम्बर को, एक महीने पहले भरा गया है, तथा पुलिस से भी प्रचार एयं अन्य अनुमति प्राप्त की गयी है । अब बिना किसी कारण के TUDA प्रशासन सभा को अनुमति न देकर हिंदुओं के तीर्थक्षेत्र में ही हिंदुओंको तंग कर रहा है । यह अनधिकृत इस्लामिक यूनिवर्सिटी बचाने के लिए TUDA का ये प्रयास तो नहीं ? यदी सभा नहीं हुई तो अभीतक इस हिंदू गर्जना सभा की तैयारी और प्रचार के लिए जो लाखो रूपए खर्च हुए है, वह सब व्यर्थ जाएंगे । इसकी जिम्मेदारी भी TUDA पर ही आयेगी, यह उन्होंने ध्यान में रखना है ।

हिंदू गर्जना सभा
स्थल : इंदिरा मैदान, TUDA दफ्तर के सामने, तिरुपति.
समय : सुबह १०.३०
दिन : २०डिसेंबर २०१३, शुक्रवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *