Menu Close

‘इकॉनॉमिक टाईम्स’ समाचारपत्र के व्यंग्यचित्र में भगवान हनुमानजी को क्रॉसपर लटकाया हुआ दर्शाकर हिन्दू एवं ईसाईयोंके आस्थास्रोंतोंका अनादर !

चैत्र शुक्लपक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११७

फोंडा के हिन्दू धर्माभिमानी श्री. रामप्रसाद कुष्टेद्वारा फोंडा पुलिस में व्यंग्यचित्रकार प्रसाद राधाकृष्णन् के विरुद्ध परिवाद 

फोंडा (गोवा) : ‘इकॉनॉमिक टाईम्स’ समाचारपत्र के व्यंग्यचित्र में हिन्दुओंकी देवता भगवान हनुमानजी को क्रॉस लटकाया हुआ दर्शाकर हिन्दू एवं ईसाईयोंके आस्थास्रोंतोंका अनादर किया गया है। इस विषय में फोंडा के हिन्दू धर्माभिमानी श्री. श्रीरामप्रसाद कुष्टे ने फोंडा पुलिस थाने में व्यंग्यचित्रकार प्रसाद राधाकृष्णन् के विरुद्ध २१ मार्च २०१५ को परिवाद प्रविष्ट किया है।

श्री. कुष्टे ने परिवाद में व्यंग्यचित्रकार प्रसाद राधाकृष्णन् के विरुद्ध हिन्दू एवं ईसाईयोंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करने के साथ ही दो धर्मोंमें वैमनस्य उत्पन्न करने के संदर्भ में अपराध प्रविष्ट करने तथा प्रसाद राधाकृष्णन् को त्वरित बंदी बनाने की मांग भी की है। (ऐसे धर्माभिमानी हिन्दू ही हिन्दू धर्म की शक्ति है। – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

श्री. श्रीरामप्रसाद कुष्टे ने परिवाद में कहा है कि ‘इकॉनॉमिक टाईम्स’ के १७ मार्च २०१५ के अंक में पृष्ठ ४ पर प्रसिद्ध व्यंग्यचित्र में हनुमानजी को क्रॉसपर लटकाया हुआ एवं दु:खी दर्शाया गया है । मैं श्रीराम एवं हनुमानजी का भक्त होने के कारण इस व्यंग्यचित्र से मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हो गई हैं। व्यंग्यचित्रकार राधाकृष्णन् ने जानबूझकर हिन्दू एवं ईसाईयों में धार्मिक वैमनस्य उत्पन्न करने हेतु यह व्यंग्यचित्र रेखांकित किया है।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *