चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११७
केरल: पिछले कुछ दिनों में विवादित बयानों की जैसे बाढ़ सी आ गयी है। पहले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले भाजपा के सांसद ने इस बार हिंदू महिलाओं से चार बच्चे पैदा करने की अपील की है। लेकिन साक्षी महाराज को बराबर की प्रतिस्पर्धा कैथोलिक चर्च दे रहे हैं।
बड़ा परिवार सुखी परिवार
केरल के कैथोलिक चर्च ने बड़े अभियान को शुरु करने की बात कही है जिसमें हर कैथोलिक परिवार से कम से कम पांच बच्चे पैदा करने की अपील की जाएगी। भारत सरकार के हम दो हमारे दो नारे के खिलाफ जाते हुए केरल के सायरो मालाबार चर्च ने नया नारा बुलंद किया है बड़ा परिवार सुखी परिवार। आपको बता दें कि सायरो मालाबार चर्च देश का सबसे बड़ा चर्च है, जिसके ३६ लाख सदस्य हैं। चर्च ने इस अभियान को इसलिए शुरु किया है क्योंकि हाल ही में राज्य सरकार ने एक कमेटी का गठन करके उन परिवारों की सूचि तैयार करने की योजना बनायी थी जिनके दो से अधिक बच्चे हैं। साथ ही उन परिवारों के खिलाफ सजा के प्रावधान लाने की भी कमेटी की योजना थी।
बाल दिवस पर शुरु किया अभियान
सायरो मालाबार चर्च ने १४ नवंबर से अपना मिशन बड़ा परिवार सुखी परिवार शुरु कर दिया है। प्रो लाइफ कमीशन के फादर जोस कोट्टायिल ने कहा कि हम चाहते हैं कि जो कैथोलिक परिवार पांच बच्चों को पाल सकते हैं वो पांच बच्चे पैदा करें।
हर परिवार को १०००० रुपए की मदद
सायरो मालाबार चर्च ने ५००० कैथोलिक परिवारों को सम्मानित करने की भी बात कही है जिनके दो से अधिक बच्चे हैं। इसके साथ ही चर्च ने २० प्रांतों में हर वैवाहिक जोड़े को १०००० रुपए देने का ऐलान किया है जिसके पांचवा बच्चा पैदा होगा। आपको बता दें कि सायरो मालाबार चर्च केरल का सबसे अमीर धार्मिक संगठन है जिसकी मिल्कियत २००० करोड़ है।
सिर्फ मुसलमानों की आबादी में हुआ इजाफा
चर्च ने केरल में इसाइयों की आबादी कम होने पर चिंता व्यक्त की है। १९९१ से २००१ के बीच केरल में ०.३२ प्रतिशत ईसाईयों की आबादी में कमी आयी है। वहीं केरल में हिंदुओ की आबादी में १.४८ फीसदी की गिरावट हुई है। जबकि सिर्फ मुसलमानों की आबादी में १.७ फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
स्त्रोत: वन इंडिया