Menu Close

देवयानी से माफी मांगे अमेरिका: डॉ. तोगड़िया

पौष कृष्ण ४ , कलियुग वर्ष ५११५ 


पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) : भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे से अमेरिका में बदसलूकी पर विश्व हिंदू परिषद [विहिप] भी भड़क उठी है। संगठन के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का कहना है कि देवयानी के साथ हुई घटना से हर भारतीय के बाजू फड़फड़ाना लाजिमी है। विहिप ने तय किया है कि अगर अमेरिका इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाता है, तो उसके यहां बने उत्पादों की होली जलाई जाएगी।
पूरनपुर में समर्पण निधि कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे डॉ. तोगड़िया ने कहा कि भारत सरकार को और भी सख्त कदम उठाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुओं का चौकीदार हूं। गलत काम बर्दाश्त नहीं करूंगा। विदेश में हिंदुओं के संग देवयानी जैसा कोई घटनाक्रम हो या फिर वर्तमान में देश में मुस्लिम वोट को लेकर की जा रही सियासत का मामला। गलत बात है। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनयिक के साथ जो बर्ताव किया गया उसमें केवल खेद प्रकट करना पर्याप्त नहीं है। देवयानी से अमेरिका माफी मांगे नहीं तो विहिप विदेशी उत्पादों की होली जलाएगा।

डॉ. प्रवीण भाई ने बताया कि वर्तमान में चाहे यूपी हो या राष्ट्रीय स्तर की राजनीति हर जगह बस मुस्लिम वोट को लेकर रणनीति बन रही है। मुजफ्फनगर और असम में हुई घटनाएं इसका प्रमाण हैं। लोकपाल के बारे में अन्ना के रुख का समर्थन करते हुए डॉ. प्रवीण भाई ने कहा कि मजबूती से अब क्रियान्वयन की बारी है। दिल्ली में सरकार बनाने के मसले पर आप या बीजेपी से जुडे किसी सवाल पर डॉ. तोगडिया चुप ही रहे। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष ने विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल के निवास पर बताया कि आज देश में १.६९ हजार करोड़ रुपये दूसरे समुदाय के युवकों को बतौर उद्योग शुरु करने के लिए ऋण दिया जा चुका है।
हवा की वजह आम कार्यकर्ता : मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूछे गए सवाल पर बच कर निकलते हुए फायरब्रांड नेता डॉ. तोगड़िया ने कहा कि वर्तमान में मिशन २०१४ के लिए जो हवा बनी है, उसका सीधा श्रेय गांव देहात में आम कार्यकर्ता को हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के हाशिए पर रह कर भी संगठन को मजबूत करता है।

स्त्रोत : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *