-
मियत उलमा हिन्द के मौलाना सैय्यद अरशद मदनी की हिन्दुआें को धमकी !
-
हिन्दुआें को खुले आम धमकी देनेवाले मौलाना मदनी पर मोदी सरकार क्या कार्यवाही करेगा ?
वाराणसी : जमियत उलमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अरशद मदनी ने केन्द्र सरकार और बीजेपी-संघ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा हिन्दू राष्ट्र बनने की स्थिति में देश एक बार फिर टूटने से बच नहीं सकेगा। कौमी यकजहती कॉन्फ्रेंस (जलसा) में सदारत करने मौलाना गुरुवार रात वाराणसी पहुंचे। जलसे में शामिल होने से पहले मौलाना ने कहा केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद जो कुछ हो रहा है, उससे देश की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंच रहा है।
संघ की गतिविधियों से असली सूरत सामने आने से मुल्क के संजिदा तबके की सोच बदलने का ही परिणाम दिल्ली का चुनाव का रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के अब तक के कार्यकाल में जो कुछ हुआ, उसपर पीएम मोदी की चुप्पी से उनका भी असली चेहरा सामने आ गया है। अब जब बिहार-यूपी में चुनाव का समय आया, तब पीएम के बयान की असलियत को लोग अच्छी तरह समझ चुके हैं।
गौवध पर रोक का कानून बने
मौलाना मदनी ने गौवध पर रोक के लिए कानून बनाए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि कानून बनाने से गौवध रुक जाए तो अच्छी बात है, लेकिन ऐसा होना संभव नहीं दिख रहा है। देश के कई राज्यों में गोवध खुलेआम हो रहा है और लोग गोमांस खा रहे हैं।
एसपी ने वादे पूरे नहीं किए
अरशद मदनी ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण और फसाद के लिए कानून बनाने की दिशा में एसपी सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया। मजहब के आधार पर न सही बैकवर्ड मानते हुए ही मुसलमानोंको आरक्षण का लाभ मिलता तब भी कुछ समझ में आता।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स