Menu Close

इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने दी श्रीश्री रविशंकर को जानसे मारने की धमकी

बेंगलुरु : दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रवि शंकर को जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी उन्हें उस वक्त दी गई, जब वे मलेश‍िया में अपने एक श‍िविर का आयोजन कर रहे थे।

मलेश‍िया के पेनांग में होटल जेन के मैनेजर को एक पत्र मिला, जिसमें आईएसआईएस ने साफ चेतावनी दी थी, कि अगर होटल श्री श्री रवि शंकर को अपने यहां ठहरने देगा तो उसे बुरे अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं। उसी लिफाफे में एक पत्र श्री श्री को जान से मारने की धमकी से भरा भी था। बेंगलुरु स्थ‍ित आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर की पीआरओ मानसी धर्मराज ने बताया कि मलेश‍िया में चल रहे श‍िविर में करीब १० हजार लोगों ने भाग लिया। उसी दौरान धमकी भरे पत्र मिले।

इस संबंध में भारतीय दूतावास और स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

धमकी भरे पत्र आगे तस्वीरों में आप उन पत्रों को देख सकेंगे जो आईएसआईएस ने भेजे हैं !

स्त्रोत : वन इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *