हर बार जिहादीयोंद्वारा हिन्दुआेंके त्यौहारों को ही निशाना बनाया जाता है, यह षडयंत्र पहचाने आैर इसके विरोध में संघटित होइए !
खंडवा – यहां शनिवार रात रामनवमी के जुलूस में पथराव हो गया। इसके बाद भगदड़ मची और दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। इसमें दो सरकारी वाहनों के कांच टूटे। भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। उपद्रव के बाद कलेक्टर-एसपी के इशारे पर पुलिस ने विहिप-बजरंग दल के नेताओं पर भी लाठियां बरसाईं।
फिलहाल शहर में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। रात ९.३० बजे जुलूस जलेबी चौक पहुंचा। यहां उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। जवाब में दूसरे पक्ष ने भी पथराव कर दिया। पथराव में संयुक्त कलेक्टर एवं जावर टीआई का वाहन, घरों की खिड़कियों के कांच और दुकानों के बैनर टूट गए। उपद्रवियों ने जयअंबे चौक पर फल का ठेला और चाय की गुमटी पलटा दी।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर