Menu Close

नन दुष्‍कर्म मामले में मुख्य आरोपी अहीदुल इस्लाम बाबू गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्थित एक कान्वेंट स्कूल में ७० वर्षीय नन के साथ हुए दुष्कर्म के मामले के प्रमुख आरोपी को सीआईडी ने सियालदह रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अहीदुल इस्लाम बाबू के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी को मिलन सरकार के साथ गिरफ्तार किया गया है। राज्य की सीआईडी ने गुरुवार रात दोनों को स्टेशन से गिरफ्तार किया।

सीआईडी के उपमहानिरीक्षक (संचालन) दिलीप कुमार अदक ने कहा, ‘हमने उन्हें गुरुवार रात सियालदह रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। उन्हें राणाघाट की अदालत के पेश किया गया है।’

मिलन सरकार को इस मामले में प्रमुख आरोपी बताया जा रहा है। सरकार को उस गिरोह का मुखिया बताया जा रहा है, जिसने १४ मार्च को नदिया जिले के राणाघाट स्थित एक कान्वेंट पर धावा बोल दिया था और कथित दौर पर एक ७१ वर्षीय नन से दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस आरोपी शेख सलीम, गोपाल सरकार और मिंटू शेख को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

स्त्रोत : आज तक


अद्ययावत

१ अप्रैल २०१५

नन दुष्‍कर्म मामले में पुलिस को बडी सफलता : चार बांग्‍लादेशी गिरफ्तार

 

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिला स्थित राणाघाट के मिशनरी स्कूल में डकैती और वृद्ध नन से सामूहिक दुष्कर्म मामले में सीआइडी को बड़ी सफलता मिली। मामले में सीआइडी ने पंजाब से चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को बांग्लादेशी बताया जा रहा है।

मंगलवार को जांच एजेंसी ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि आरोपियों के पंजाब में छिपे होने का पता चला था। इस पर पंजाब पुलिस की मदद से चार लोगों को दबोचा गया। मामले में मास्टरमाइंड समेत अब तक कुल छह आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

सीआइडी के अनुसार, मिशनरी स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधियों की तस्वीरें व उसके आधार पर तैयार किए गए स्केच की मदद से चारों की शिनाख्त की गई। सीआइडी की विशेष टीम चारों को जल्द पश्चिम बंगाल जाएगी। हालांकि, जांच एजेंसी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आरोपियों को पंजाब के किस स्थान से गिरफ्तार किया गया है और उनके नाम क्या हैं?

इससे पहले सीआइडी ने एक आरोपी सलीम शेख को मुंबई, जबकि वारदात के मास्टरमाइंड गोपाल सरकार उत्तर 24 परगना जिले के हबरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था। गोपाल ने ही वारदात को अंजाम देने वाले बांग्लादेशी अपराधियों को अपने घर में पनाह दी थी और पूरी साजिश रची थी। उनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ही सीआइडी ने पंजाब में छापेमारी की है।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *