अद्ययावत
- एमेजान डॉट कॉमने संकेतस्थलसे श्री गणेशके छायाचित्रवाली पैंट्स हटाई ! (२७ जनवरी २०१४)
- अमेरिकामें श्री गणेशके छायाचित्रवाली पैंट विक्रयके लिए निकाली गई, अतः हिंदू संतप्त, बाजारसे उत्पादन वापस लेनेकी मांग ! (२५ डिसंबर २०१३)
एमेजान डॉट कॉमने संकेतस्थलसे श्री गणेशके छायाचित्रवाली पैंट्स हटाई !
२७ जनवरी २०१४
नेवाडा (अमेरिका) – सिएटल (अमेरिका) यहांके एमेजान डॉट कॉम इस ऑनलाईनपर फुटकर(खुदरा) बेचनेवाले आस्थापनने हिंदुओंके तीव्र विरोधके कारण संकेतस्थलसे श्री. गणेशके छायाचित्रवाली पैंट्स हटार्इं ।
अमेरिकाके विख्यात हिंदु नेता श्री. राजन जेदके नेतृत्वमें इस बातका विरोध किया गया था । श्री. जेदने नेवाडासे प्रकाशित निवेदनमें बताया है कि एमेजान डॉट कॉमद्वारा संकेतस्थलसे श्री गणेशके छायाचित्रवाली पैंट्स हटानेके कारण यह बात ध्यानमें आई कि उन्हें हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंके प्रति आदर है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
अमेरिकामें श्री गणेशके छायाचित्रवाली पैंट विक्रयके लिए निकाली गई, अतः हिंदू संतप्त, बाजारसे उत्पादन वापस लेनेकी मांग !
बलशाली हिंदुनिष्ठ संगठन इस संदर्भमें कुछ नहीं करते, इसलिए हिंदुओंको ही क्रियाशील होना होगा !
२५ डिसंबर २०१३
नेवाडा (अमेरिका) – अमेरिकाके हिंदु धार्मिक नेता श्री. राजन जेदद्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है कि अमेरिकाके दक्षिण केलिर्फोनियाके मुख्यालयके टिकी नामक आस्थापनने पैंटके उत्पादनपर श्री गणेशका छायाचित्र मुद्रित कर देवताका अनादर किया, इसलिए हिंदू संतप्त हुए हैं तथा उन्होंने यह उत्पादन बाजारसे हटानेकी मांग की है ।
श्री. राजन जेदने आस्थापनको निषेध पत्र भेजकर बताया कि श्री गणेश हिंदु धर्ममें सर्वाधिक पूजनीय देवता हैं । श्री गणेश बुद्धिके देवता हैं, साथ ही कार्यमें आनेवाली सर्व अडचनें दूर हों, इसलिए प्रत्येक कार्यारंभमें इस देवताका पूजन किया जाता है । वास्तवमें श्री गणेशका स्थान मंदिर तथा देवघरमें होता है, पैंटपर नहीं । हमारे इस प्रकारके कृत्यके कारण हिंदुओंके एक महत्त्वपूर्ण देवताका अनादर होकर करोडों हिंदुओंकी धार्मिक भावना आहत होती है । अतः आप यह उत्पादन बाजारसे त्वरित वापस लें, आपसे मेरी यह विनम्र विनती है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात