पौष कृष्ण ९ , कलियुग वर्ष ५११५
-
धर्माभिमानी अधिवक्ता अमृतेशके प्रयासोंके कारण हिंदुओंकी विजय !
-
धर्मांध विधायक, पुलिस अधीक्षक एवं हिंदुद्रोही कांग्रेस सरकारका षडयंत्र उद्ध्वस्त !
विजापुर (कर्नाटक) – स्थानीय धर्मांध विधायकोंके विरोधके कारण यहांके पुलिस अधीक्षक अजय हिलोरी हिंदू जनजागृति समितिद्वारा २५ दिसंबरको आयोजित हिंदू धर्मजागृति सभाके लिए अनुमति देनेमें टालमटोल कर रहे थे । अतः धर्माभिमानी अधिवक्ता श्री. अमृतेशने बेंगलुरू उच्च न्यायालयमें याचिका प्रविष्ट की थी । इसपर ४ दिसंबरको सुनवाई हुई । इस अवसरपर सरकारी अधिवक्ताने अपना कहना प्रस्तुत नहीं किया । इसलिए संध्या समयमें न्यायाधीश वेणुगोपाल गौडाद्वारा पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपनिरीक्षक एवं दंडाधिकारीके नामपर सूचनापत्र (नोटिस) जारी कर सभामें कोई अडचनें न लानेके आदेश दिए गए । इस याचिकापर अगली सुनवाई २७ दिसंबरको रखी गई है । यहांका न्यायालय २४ दिसंबरको बंद था । अतः यह सुनवाई न्या. गौडाके निवासस्थानपर हुई । इस संदर्भमें अधिवक्ता श्री. अमृतेशने कर्नाटकके पुलिस महासंचालकको विजापुरके पुलिस अधीक्षक अजय हिलोरीके दुराग्रहके विरोधमें परिवाद किया है ।
हिंदू धर्मजागृति सभाके विरोधके संदर्भमें २४ दिसंबरको हुई घटनाएं
पुलिस अधीक्षककी उद्दंडता !
भूतपूर्व विधायकके आवेदन पत्रमें व्याकरणकी चूकें बताकर उन्हें प्रताडित करना
हिंदू जनजागृति समितिद्वारा २५ दिसंबरको आयोजित हिंदू धर्मजागृति सभाको कांग्रेसके स्थानीय विधायकद्वारा किए गए विरोधके कारण पुलिस अधीक्षकने इस सभाके लिए स्वयं अनुमति नहीं दी । अनुमति प्राप्त करने हेतु भाजपाके भूतपूर्व विधायक श्री. अप्पा पट्टणशेट्टी प्रयास कर रहे थे । २४ दिसंबरको उन्होंने पुलिस अधीक्षककी सभी शर्तें स्वीकार करनेवाला आवेदन पत्र उन्हें दिया, तो अधीक्षकने उसमें व्याकरणकी चूकें निकालकर उसे वापस लिखकर देनेका आग्रह किया । उसमें केवल दिनांककी चूक थी । उस चूकमें वहींपर सुधार करना संभव था परंतु जानबूझकर कष्ट देनेके उद्देश्यसे अधीक्षकने आवेदन पत्र वापस लिखकर देनेको कहा ।
पुलिससद्वारा प्रताडित किए जानेके विरुद्ध हिंदुनिष्ठ एकत्रित आए ।
१. २४ दिसंबरको सवेरे ११ बजे स्थानीय भूतपूर्व विधायक, नगर सभा सदस्य, हिंदुनिष्ठ मैदानमें होनेवाली सभाकी सिद्धता देखने आए । इस अवसरपर स्थानीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी वहां आए । भूतपूर्व विधायकने उत्साहपूर्वक सिद्धता देखकर कार्यकर्ताओंसे कहा कि हम भी आपके साथ हैं । कार्य आगे बढाएं । वहांके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकने कार्यकर्ताओंसे कहा कि हम आपको सुरक्षापूर्ति करेंगे । उन्होंने वाहन खडे करनेके स्थानका निरीक्षण किया ।
२. समितिके श्री. गिरीश कुलकर्णी एवं हिंदू विधिज्ञ परिषदके अधिवक्ता श्री. चेतन मनेरीकरने दोपहर १२ बजे पुलिस महानिरीक्षक डॉ. रावसे (बेलगांव, उत्तर भाग) भेंट कर विजापुर जनपद पुलिस अधीक्षक उन्हें प्रताडित कर रही है, इस बातपर उनका ध्यान केंद्रित किया । डॉ. रावने त्वरित अधीrक्षकसे दूरभाषपर संपर्क कर संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं कष्ट न देने एवं कार्य सुचारु रूपसे संपन्न होनेकी दृष्टिसे ध्यान देनेको कहा ।
३. इस संदर्भमें समितिद्वारा बेंगलुुरू उच्च न्यायालयमें सवेरे धर्माभिमानी अधिवक्ता श्री. अमृतेशके मार्गदर्शनमें उच्च न्यायालयमें याचिका प्रविष्ट की गई ।
४. पुलिससद्वारा कल दोपहियोंकी फेरीके समय नियंत्रणमें लिए गए दो वाहन अबतक मुक्त नहीं किए गए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात