चैत्र पौर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११७
नई दिल्ली : दुनिया के ज्यादातर देश भले ही आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने को तैयार खड़े हों, पर संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट से बेहद डरावनी तस्वीर उभरती है।
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर के २५,००० से ज्यादा लड़ाके अलकायदा और इस्लामिक स्टेट (IS) जैसे आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, साल २०१४ से लेकर मार्च २०१५ तक दुनियाभर में विदेशी लड़ाकों की तादादा में ७१ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। खासकर सीरिया और इराक आतंकियों के बड़े ठिकाने बन गए हैं। इसमें सीरिया और इराक में २२,०००, अफगानिस्तान में ६,५००, यमन, लीबिया, पाकिस्तान और सोमालिया में सैकड़ों विदेशी आतंकियों के मौजूद होने की बात कही गई है।
ट्युनिशिया, मोरक्को, फ्रांस और रूस से बड़ी तदाद में विदेशी लड़ाके आते हैं लेकिन मालदीव, फिनलैंड, त्रिनिदाद और टोबैगो से आने वाले लड़ाकों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है।
स्रोत : आज तक