वडोदरा (गुजरात) : भारत के पास १० हजार किमी से ज्यादा की मारक क्षमता वाली अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल बनाने की क्षमता है। यह कहना है रक्षा शोध एवं विकास संस्थान (डीआरडीओ) के आर्मामेंट रिसर्च बोर्ड के निदेशक डॉ. एस.के. सालवान का।
सालवान ने कहा, ‘भारत ने हाल ही में ५ हजार किमी की क्षमता वाली अग्नि-५ मिसाइल का परीक्षण किया है। हम १० हजार किमी से ज्यादा की दूरी की क्षमता वाली मिसाइल बनाने में भी सक्षम हैं।’ सालवान ‘२१वीं सदी में तकनीक की संभावनाएं’ विषय पर आयोजित कांफ्रेंस में भाग लेने यहां आए थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमोंका आयोजन मानव संसाधन मंत्रालय और यूजीसी को मिलकर देशभर में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों की ओर से लेजर तकनीक के निर्यात पर रोक के बाद भारत ने स्वदेशी लेजर तकनीक विकसित की और इसमें वह आत्मनिर्भर हो गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में तकनीक के विकास के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए देश लगातार अपनी क्षमता बढ़ा रहा है।
स्त्रोत : जागरण