पौष कृष्ण १०/११ , कलियुग वर्ष ५११५
सभाके प्रचारके लिए कोल्हापूर मे आयोजित वाहन फेरी |
कोल्हापुर(महाराष्ट्र) – यहां २९ दिसंबरको होनेवाली हिंदू धर्मजागृति सभाके प्रचारके लिए आयोजित वाहन फेरीमें बोलते हुए हिंदू जनजागृति समितिके श्री मधुकर नाजरेने कहा कि हिंदु धर्मको भयभीत करनेवाली समस्याएं बढती ही जा रही हैं । इसका एकमात्र समाधान है, ‘हिंदु राष्ट्र’ स्थापित करना ।
इस फेरीमें हिंदू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, शिवसेना तथा श्रीशिव प्रतिष्ठानके साथ बडी संख्यामें १५० हिंदु धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे । प्रत्येक हिंदुने हाथमें भगवा ध्वज धारण कर रखा था । उसीप्रकार इस वाहन फेरीमें ६० दोपहिये एवं ८ चौपहिये वाहन थे । ४ स्थानोंपर उस्फूर्त होकर पुष्पोंकी बरसातके साथ इस फेरीका स्वागत किया गया । इस फेरीपर सभी लोगोंने अपना ध्यान केंद्रित किया था ।
आरंभमें गांधी मैदान, मिरजकर तिकटी, शाहू मैदान तथा केशवराव नाट्यगृहमार्गसे लेकर गोखले महाविद्यालय, लक्ष्मीपुरी, आईसाहेब प्रतिमा, बिंदू चौक, शिवाजी प्रतिमा, ‘सी.पी.आर.’ चौक, पंचगंगा घाट, गंगावेस साकोली कार्नर, उभा मारुति चौक, शिवाजी पेठ ८ क्रमांक विद्यालय मार्गसे गांधी मैदानमें फेरीकी परिसमापि्त हुई । ह.भ.प.प्रा.बालासाहेब चौगुलेके शुभहाथों धर्मध्वजका पूजन किया गया । शिवाजी चौक छत्रपति महाराजकी मूर्तिके पास हिंदु एकता आंदोलनके श्री शिवाजीराव ससेने उनका अभिवादन किया । हिंदू जनजागृति समितिके श्री प्रसाद कुलकर्णीने सूत्रसंचालन किया । फेरीमें बालसाधकोंद्वारा परिधान किए गए भारतीय पोशाक नगरवासियोंका ध्यान आकर्षित कर रहे थे ।
फेरीमें उपस्थित मान्यवर
हिंदु एकता आंदोलनके जनपदाध्यक्ष सर्वश्री चंद्रकांत बराले, शिवाजीराव ससे, बजरंग दलके जनपदाध्यक्ष संभाजी सालुंखे, गुरुकुल आर्टके संस्थापक अध्यक्ष श्री शरद माली, शिवसेनाके करवीर तहसील प्रमुख राजू यादव, शिवसेना उद्योग समूहके सचिव सतीश शिंदे, हिंदू जनजागृतिके सुधाकर सुतार, मधुकर नाजरे, डॉ.मानसिंह शिंदे, शिवानंद स्वामी, सनातन संस्थाकी डॉ.(श्रीमती) शिल्पा कोठावले, श्रीमती संगीता कडूकर तथा श्रीमती सुरेखा काकडे आदि धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे ।
२९ दिसंबरको गांधी मैदानमें होनेवाली हिंदू जनजागृति सभामें सनातन संस्थाकी प्रसार सेविका पू. (कु.) स्वाती खाड्ये, हिंदू जनजागृति समितिके समन्वयक श्री मनोज खाड्ये तथा अधिवक्ता श्री चेतन मनेरीकर मार्गदर्शन करनेवाले हैं । अतः सभाके लिए अधिकाधिक हिंदुओंको उपस्थित रहनेका आवाहन किया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात