पश्िचम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के अंतर्गत करोडो रुपयों के घोटाले का प्रकरण
कोल्हापुर शिवसेना के विधायक राजेश क्षीरसागर ने लक्षवेधी सूचना प्रस्तुत की
मुंबई : श्री महालक्ष्मी मंदिर भ्रष्टाचार विरोधी कृति समिति ने कोल्हापुर का श्रीमहालक्ष्मी मंदिर, श्रीक्षेत्र जोतिबा एवं अन्य ऐसे ३ सहस्र ६७ मंदिरों का व्यवस्थापन देखनेवाली शासकीय पश्िचम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति द्वारा किया गया घोटाला उजागर किया । इस विषय में शिवसेना के विधायक राजेश क्षीरसागर ने सभागृह में ८ अप्रैल को लक्षवेधी सूचना प्रस्तुत कर इस घोटाले की ओर पूरे महाराष्ट्र का ध्यान आकर्षित किया । इस संदर्भ में उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधायक श्री. क्षीरसागर द्वारा उपस्थित सूत्र अत्यंत गंभीर है । इस घोटाले की जांच करने हेतु राज्य अपराध अन्वेषण विभाग का ( सीआयडी का ) विशेष अन्वेषण दल ( एस.आय.टी ) नियुक्त किया जाएगा । ( श्रीमहालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्टाचार विरोधी कृति समिति के विधानसभा में आवाज बने शिवसेना के विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर का अभिनंदन ! ऐसे प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक ही हिन्दुओं के लिए आशास्रोत हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
श्री. राजेश क्षीरसागर ने सभागृह में घोटाले के संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जांच की मांग करने का उल्लेख किया !
देवस्थान समिति द्वारा किए गए करोडो रुपयों के घोटाले के विषय में लक्षवेधी प्रस्तुत करने के संदर्भ में सभागृह के विधायकों ने श्री. राजेश क्षीरसागर की प्रशंसा की । सभागृह में श्री. क्षीरसागर ने कहा कि हिन्दू जनजागृति समिति ने देवस्थान समिति के घोटाले की राज्य अपराध अन्वेषण विभाग द्वारा जांच करने की मांग की थी । इस को मुख्यमंत्री ने सहमति दर्शाई है । इस अवसर पर उन्होंने समिति का पत्रक भी सभागृह में बताया ।
घोटाले में अपराधी व्यक्तियों पर कार्यवाही होनेतक आंदोलन चलता ही रहेगा ! – हिन्दू जनजागृति समिति
मुख्यमंत्री द्वारा दिए आदेश के विषय में उन का एवं कोल्हापुर के शिवसेना के विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर का हम अभिनंदन करते हैं । इस सफलता के विषय में हम श्री महालक्ष्मी देवी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करते हैं; परंतु अभी केवल जांच के आदेश दिए गए हैं । जांच पूरी होकर पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के घोटाले में अपराधी व्यक्तियों पर कार्यवाही होने तक आंदोलन चलता ही रहेगा ! हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति का भ्रष्टाचार उजागर किया है । कोल्हापुर के आंदोलन के उपरांत इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति ने मुंबई में १९ मार्च को अधिवेशन कालावधि में आंदोलन किया था । उस समय मुख्यमंत्री को निवेदन देने पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिसाद दिया था । शासन को यह जांच निश्चित कालावधि में पूर्ण कर अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए । हमारी मांग है कि राज्य के जिन मंदिरों को सरकार ने नियंत्रण में लिया है, वही मंदिर त्वरित भक्तों के नियंत्रण में दिए जाएं, हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने प्रसिद्धिपत्रक द्वारा सूचित किया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात