पौष कृष्ण १०/११ , कलियुग वर्ष ५११५
हिंदुनिष्ठ संगठन न्यायप्रविष्ट प्रकरणोंके विषयमें प्रसारमाध्यमोंको वक्तव्य न दें ! – इस्लामिक विश्व विद्यालयद्वारा झूठी शिकायत
बार्इं ओरसे डॉ. सीतारामय्या, श्री. चेतन जनार्दन एवं श्री. राजू |
भाग्यनगर – यहांके स्थानीय नियतकालिक ‘आंध्र ज्योति पत्रिका’ में ऐसा समाचार प्रसारित हुआ था कि विश्वविद्यालयके प्रमुख नौहेरा शेखके पति शेख नन्हे साहेबने धमकाते हुए कहा़, ‘इस्लामिक विश्वविद्यालयका विषय न्यायालयमें प्रविष्ट है । इसलिए हिंदुओंके संगठन प्रसारमाध्यमोंको वक्तव्य न दें । यदि ऐसा किया गया, तो उनपर आपराधिक (फौजदारी) एवं दीवानी दावा प्रविष्ट करेंगे ।’ इसपर हिंदू जनजागृति समितिने २७ दिसंबरको पत्रकार परिषद आयोजित कर इसका विरोध किया एवं प्रत्युत्तरमें कहा कि प्रत्येक व्यक्तिको भाषण स्वातंत्र्य होनेसे समितिके विचारोंको कोई नहीं रोक सकता । इस पत्रकार परिषदको हिंदुनिष्ठ डॉ. के.वी. सीतारामय्या, श्री. राजू एवं समितिके राज्य समन्वयक श्री. चेतन जनार्दनने संबोधित किया ।
श्री. चेतन जनार्दनने परिषदमें कहा कि भारतीय घटनाद्वारा दिए गए ‘फ्रीडम ऑफ एक्स्प्रेशन’ एवं ‘प्रेस काऊन्सिल ऐक्ट’ के अनुसार प्रसारमाध्यमोंके समक्ष विषय प्रस्तुत करनेका कोई विरोध नहीं कर सकता । नौहेरा शेख ये न भूलें कि लोकतंत्रके चार स्तंम्भोंमें एक स्तंम्भ पत्रकारिता है । बाबरी मस्जिदका विषय भी न्यायालयमें है । तो भी मुसलमान इसपर बोलते ही हैं । ६ दिसंबरको काला दिन भी मनाते हैं । प.पू. आसारामबापूजी तथा साध्वी प्रज्ञासिंहके विषय भी न्यायालयमें हैं; तो भी उनपर चर्चा होती ही है । शेख प्रसारमाध्यमोंको दबानेका प्रयास कर रहे हैं । समिति प्रसारमाध्यमोंको सहायता करनेके लिए सक्षम है ।
तिरुपतिमें ‘हिंदु गर्जना सभा’ होनेके पश्चात इस्लामिक विश्वविद्यालयके समीप विद्यालयके नामका फलक हटाकर वहां ‘मदरसा-इ-निशान-ईशा-अतुल इस्लाम उर्दू एंड डेवलपमेंट सोसाइटी,’ ऐसा फलक लगाया गया है । समितिने प्रश्न उपस्थित किया है कि यहां विश्वविद्यालय है, ऐसा बताए जानेपर भी उस नामका फलक क्यों हटाया गया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात