पौष कृष्ण १०/११ , कलियुग वर्ष ५११५
अमेरिकामें हिंदुओंके देवी-देवताओंके अनादरके संदर्भमें बढती घटनाएं !
-
बाजारसे उत्पाद वापस लेनेकी मांग !
-
हिंदुओ, बलवान हिंदुनिष्ठ संगठन भारतमें हिंदुधर्मपर होनेवाले आघातोंके विषयमें कोई कृत्य नहीं करते, तो विदेशमें होनेवाले आघातोंके विषयमें वे क्या कृत्य करेंगे ? अतः अब आप ही संगठित होकर आवाज उठाएं !
नेवाडा (अमेरिका ) – अमेरिकाके हिंदुओंके धार्मिक नेता श्री राजन जेद ने जानकारी दी है कि ग्राहकके लिए उपयोगी ‘ऑनलाईन’ विक्रय करनेवाले अमेरिकाके सबसे बडे आस्थापन ‘अमॅजोन डॉट कॉम’द्वारा उनके पैंट (विजार ) उत्पादपर भगवान श्री गणेशजीका छायाचित्र छापकर हिंदुओंके देवी-देवताका अनादर किया गया है । इसलिए हिंदु आक्रोशित हुए एवं उन्होंने बाजारसे यह उत्पाद वापस मंगवानेकी मांग की है । श्री राजन जेदने इस संदर्भमें आस्थापनको निषेधपत्र भेजा है ।’अमॅजोन’ आस्थापनद्वारा भगवान श्री गणेशजीके नामपर ‘ड्रीम हॉट पैंट’ एवं ‘ड्रीम बेल बॉटम’ ऐसी दो प्रकारकी पैंटें (विजार ) विक्रयके लिए रखी गई हैं । ऐसा दिखाई दिया है कि पिछले कुछ दिनोंमें अमेरिकामें हिंदुओंके देवी-देवताओंके अनादरकी घटनाएं बढती ही जा रही हैं । अमेरिकामें पैंट (विजार ) तथा मोजे जैसे उत्पादोंपर हिंदुओंके देवी-देवताओंके छायाचित्र छापनेकी घटनाओंमें वृद्धि हुई है ।