पौष कृष्ण १२, कलियुग वर्ष ५११५
सांगलीके तरुण भारत स्टेडियममें हिंदू जनजागृति सभाके लिए २ सहस्र हिंदू धर्माभिमानियोंकी उपस्थिति !
|
सभाके लिए उपस्थित जनसमुदाय
सांगली (महाराष्ट्र), २७ दिसंबर : कोल्हापुरके छत्रपति संभाजीराजे कुंभमेलेके लिए प्राप्त होनेवाली निधिपर आपत्ति उठा रहे हैं ।
इसपर संभाजीराजेको हमारा यह खुला आवाहन है कि यदि उनमें साहस है, तो हज यात्राके लिए दिया जानेवाला अनुदान बंद कर उस निधिका उपयोग छत्रपति शिवाजी महाराजके गडकोट किलोंकी रक्षाके लिए करें !
हिंदू जनजागृति समितिके समन्वयक श्री. मनोज खाडयेने यह आवाहन किया कि ‘हाल ही में हुए चार राज्योंके चुनावमें कांग्रेसकी भयंकर पराजय हुई है, अतः हिंदुओको आगामी लोकसभा चुनावमें कांग्रेसका कोथला बाहर निकालकर उसका अफजलखान करनेकी सिद्धता होनी चाहिए ।’
सांगलीके युवा भारत स्टेडियममें हिंदू धर्मजागृति सभामें मार्गदर्शन करते समय उन्होंने यह आवाहन किया ।
इस सभाके लिए २ सहस्र हिंदु उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात