पौष कृष्ण १२ , कलियुग वर्ष ५११५
हिंदू जनजागृति समितिद्वारा तीव्र आपत्ति
हिंदुओ, बलाढ्य हिंदुत्ववादी संगठन इस विषयमें कुछ नहीं करेंगे अत: आप ही क्रियाशील बनें !
मुंबई (वार्ता.) – १९ दिसंबरको ‘क्रिस्टीज’ एवं ‘साऊथ एशियन आर्ट मुंबई’, के संयुक्त प्रयासोंसे मुंबई स्थित ताज पैलेसमें विविध चित्रकारोंद्वारा बनाए गए चित्रोंकी प्रदर्शनी तथा विक्रय आयोजित किया गया था । इस प्रदर्शनीमें हिंदुद्वेषी चित्रकार म.फि. हुसेनके चित्रोंको अंतर्भूत किया गया था । इसके विरुद्ध हिंदू जनजागृति समितिने तीव्र आपत्ति उठाई । हिंदू जनजागृति समितिके श्री. सतीश कोचरेकरने ‘साऊथ एशियन आर्ट’ की समूह संचालिका श्रीमती सोनल सिंहको संपत्र भेजकर प्रदर्शनीसे हुसेन द्वारा बनाए गए चित्र हटानेकी मांग की ।
अनेक धर्माभिमानी हिंदुओंने मुंबई स्थित क्रिस्टीजके कार्यालयमें इस संदर्भमें दूरभाषद्वारा निषेध व्यक्त किया ।
पुलिसका विचित्र न्याय !
समितिके श्री. सुमित सागवेकर तथा श्रीमती नयना भगतने कुलाबा पुलिस थानामें प्रदर्शनीमें म.फि. हुसेनके चित्रोंको अंतर्भूत करनेसे सारे राष्ट्रप्रेमी तथा धर्मनिष्ठ हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंपर आघात होनेका लिखित आवेदन दिया, तथा इस घटनाकी ओर ध्यान देनेकी मांग की । उस समय हम आयोजकोंसे संपर्क कर इस संदर्भमें सूचित करते हैं, पुलिसने ऐसा बताते हुए , श्री. सागवेकरको भी भा.दं.वि. धारा १४९ के अनुसार नोटिस दी । समितिकी ओरसे इस आशयका लिखित आवेदन ताज पैलेसको भी दिया गया ।
साऊथ एशियन आर्ट समूह संचालिकाद्वारा आवेदन स्वीकारनेमें टालमटोल !
श्री. सागवेकर आवेदन देने ताज पैलेस गए थे । उस समय वहां कार्यक्रमकी पूर्वसिद्धता हेतु आई श्रीमती सोनल सिंहसे प्रत्यक्ष भेंट हुई । श्री. सागवेकरने समितिकी ओरसे हुसेनके चित्रोंके प्रति आपत्ति स्पष्ट की तथा आवेदन स्वीकारनेकी विनती की । श्रीमती सिंहने आवेदन स्वीकारनेसे टालमटोल की । उस समय वहां उपस्थित आस्थापनके व्यवस्थापक श्री. शर्माने आवेदन स्वीकार किया तथा वरिष्ठ अधिकारियोंको समितिकी भूमिका भेजनेका आश्वासन दिया ।
धर्माभिमानी हिंदू निम्नांकित संपर्कोंपर निषेध व्यक्त कर रहे हैं ।क्रिस्टीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुंबईदूरभाष क्र : ९१-२२-२२८०७९०५ दि ताजमहाल पैलेस, मुंबईदूरभाष क्र : ९१-२२-६६६५३३६६ |
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात