- हिन्दुओ, यह बात ध्यान में रखें कि हिन्दू देवताओं का अश्लाघ्य अनादर करनेवाला धर्मांध चित्रकार प्रेषित मोहम्मद पैंगबर का छायाचित्र मुद्रित नहीं कर सकता !
- ‘हिन्दू लीगल सेल’ द्वारा धर्मांध चित्रकार के विरुद्ध FIR प्रविष्ट
गुवाहाटी (आसाम) : हिन्दूद्वेषी चित्रकार अकरम हुसेन द्वारा मुद्रित भगवान श्रीकृष्ण का अश्लाघ्य अनादरवाला छायाचित्र शहर के गुवाहाटी राज्य आर्ट गैलरी में आयोजित चित्रप्रदर्शनी में प्रकाशित किया गया था । (हिन्दूद्वेषी चित्रकार म.फि. हुसेन की परंपरा को आगे बढानेवाले अकरम हुसेन ! हिन्दुओं, वैध मार्ग से इसका विरोध करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इस छायाचित्र के माध्यम से हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत होने के कारण ‘हिन्दू लीगल सेल’ के आसाम के संयोजक श्री. धर्मेंद्र देव ने पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया था । (धर्महानि रोकने हेतु त्वरित कृत्य करनेवाले धर्माभिमानियों का अभिनंदन ! मुसलमानों की धर्मभावना आहत होने पर त्वरित वे सीधा कानून हाथ में लेकर कृत्य करते हैं ! किंतु हिन्दू वैध मार्ग से निषेध पंजीकृत करते हैं, इसलिए उनकी मांगों को कूडेदान दिखाया जाता है ! तत्पश्चात हिन्दुओं की धर्मभावनाओं का इसी प्रकार से भंजन होने के कारण यदि आगे हिन्दुओं ने भी कानून हाथ में लिया, तो उस के लिए सर्वस्वी राजनेता, पुलिस तथा प्रशासन उत्तरदायी होंगे ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस बात पर पुलिस ने हुसेन तथा अनादरयुक्त छायाचित्र मुद्रित करनेवाले आर्ट गैलरी के अधिकारियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान धारा ३४ तथा २९५ (अ) के अधीन अपराध प्रविष्ट किया है ।
हिन्दू लीगल सेल के सर्वश्री र्धेंर्मेंद्र देव, राजेंद्र देव तथा ज्योतिर्मय नाथ ने पुलिस से यह मांग की है कि ‘हुसेन द्वारा मुद्रित अनादरयुक्त छायाचित्र ८ अप्रैल को ‘कोलकाता पोस्ट’ दैनिक में प्रकाशित हुआ था । इस छायाचित्र में एर्कन बार में भगवान श्रीकृष्ण के निकट अर्धनग्न महिलाएं दर्शाई गई हैं । इस अनादरयुक्त छायाचित्र के कारण करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत हुई है । अतः इस धर्मांध चित्रकार तथा यह अनादरयुक्त छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रकाशित करने की अनुमति देनेवाले आर्ट गैलरी के अधिकारियों पर कडी कार्रवाई करनी चाहिए ।’
इस बात पर पुलिस ने यह आश्वासन दिया कि पूछताछ के पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी । कुछ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा इस अनादरयुक्त छायाचित्र के विरोध में आंदोलन करने के कारण यह छायाचित्र उस प्रदर्शनी से हटाया गया ।
हिन्दुओ, आसाम शासन का हिन्दूद्रोह पहचानें !
‘गुवाहाटी राज्य आर्ट गैलरी’ आसाम शासन की है । यहां अकरम हुसेन नामक धर्र्मांध चित्रकार तथा आर्ट गैलरी के संयुक्त तत्त्वाधान में इस चित्रप्रदर्शनी का आयोजन किया गया था । इसी प्रदर्शनी में यह अनादरयुक्त छायाचित्र प्रकाशित किया गया था । (हिन्दू त्योहारों एवं धार्मिक कार्यक्रमों को अनुमति देते समय अन्य धर्मियों की भावना की रक्षा करनेवाले हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को कुछ भी मूल्य नहीं देते । हिन्दू असंगठित होने के कारण ही हिन्दुओं के श्रद्धास्थानों का अनादर करने के प्रकरण बढ रहे हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात