Menu Close

‘बुढ्ढा होगा तेरा बाप’ चित्रपटमें गुरु-शिष्य परंपराका अपमान !


       

मुंबई, १९ जुलाई (वार्ता.) -‘वियाकॉम १८ मोशन पिक्चर्स प्रायवेट लिमिटेड’ एवं ‘अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ निर्मित ‘बुढ्ढा होगा तेरा बाप’ इस चलचित्र प्रदर्शनीमें भारतीय संस्कृतिके महान गुरु-शिष्य परंपराका भयंकर अनादर किया गया है ।

एक अपराधिका शिष्य गुरु बनकर जनताकी लूटपाट एवं शस्त्रोंकी चोरी करता है, ऐसा इस चलचित्र प्रदर्शनीमें दर्शाया गया है । (हिंदु असंगठित रहनेसे ही उनकी महान परंपराओंका इस प्रकार अनादर किया जाता है । यहांपर क्या कोई मुल्ला-मौलवी अथवा पादरी दिखानेका साहस चलचित्र प्रदर्शनीके निर्माताओंने किया होता ? ऐसे चलचित्र प्रदर्शनीका हिंदुओंने संगठित रुपसे बहिष्कार करना चाहिए ! -संपादक)

हिंदु जनजागृति समितिने इसका विरोध किया एवं इस संदर्भमें केंद्रीय चलचित्र परिनिरिक्षणमंडल एवं चलचित्र प्रदर्शनीके निर्माणकर्ताको निवेदन भेजा है । इस निवेदनमें यह विडंबनात्मक अंश चलचित्र प्रदर्शनीसे त्वरित हटनेकी मांग की गई है । धर्माभिमानी हिंदुओंमें इस चलचित्र प्रदर्शनिके विरोधमें तीव्र संताप व्यक्त किया जा रहा है एवं वे उनका विरोध अंकित कर रहे हैं ।

चलचित्र प्रदर्शनीमें विडंबनात्मक भाग- इस चलचित्र प्रदर्शनीमें विजू नामक गुनाहगार भगवे वस्त्र एवं रुद्राक्षमाला धारण किए गुरुके अर्थात राजीव वर्माके आश्रममें आता है । वहां उनका प्रवचन जारी है । विजूको देखकर तथाकथित गुरु आनंदसे गले लगकर उनके शिष्यको ‘ ये आपके गुरुके भी गुरु हैं’, ऐसा परिचय कराते हैं । तत्पश्चात दोनों एकांतमें एक-दूसरेसे मिलते हैं । उस समय आगे दिए अनुसार संवाद होता हैं ।

विजू : तेरा बिजनेस तो अच्छा पिक-अप कर गया, ‘टी.वी.’पे भी आता है क्या ?
वर्मा : हां, रोज आता हूँ । और बताओ, जीवन-व्यापार वैâसा है पॅरिस में ?
वर्माकी शुद्ध हिंदी सुनकर-विजू : ए, तेरा सत्संग खतम  हो गया ?
वर्मा : बडे परिश्रम के पश्चात इस भाषापर नियंत्रण कर पाया हूं मैं । मैं ऐसाही ठीक हूँ ।
विजू : ‘एसीपी’की सारी इन्फर्मेशन निकाली ?
वर्मा : हांहां , मेरे शिष्य बता देंगे ।
विजू : और गन, बुलेट, बांब, बजू…ए बजूका है तेरे पास ?
वर्मा : मिल जाएगा । परंतु विजू एक बात कहूं ? संसार में अहिंसा जितनी कम हो, उतनाही उत्तम है ।
ईश्वरभी अपने भक्तोंसे यहीं अपेक्षा करते है ।
विजू : तेरे भक्त तो उसकी पूजा करते हैं । मैं तो पर्सनली उन्हें उससे मिलवा देता हूँ । ए भीरजी…पका मत । विजू इतने दिनों बाद आया है, एक धमाका तो बनता है बॉस ।
वर्मा : अवश्य ! अवश्य !!

यह पढकर जिनका खून नहीं खौलता, वे हिंदु ही नहीं हैं !

धर्माभिमानी आगे दिए संपर्क क्रमांकपर विरोध अंकित कर रहे हैं ।

केंद्रीय चलचित्र प्रदर्शन परिनिरिक्षण मंडल
९१ – इ, भारत भुवन, वाळकेश्वर मार्ग, मुंबई ४०० ००६.
संपर्क क्रमांक : (०२२) २३६९४३४३, २३६२ ५७७०
फॅक्स क्रमांक : (०२२) २३६९००८३, २३६२ ६४३२

वियाकॉम १८ मोशन पिक्चर्स प्रा.लि.
३६, डॉ. आर्.के. शिरोडकर मार्ग,परळ (पूर्व) मुंबई ४०० ०१२.
दूरध्वनी क्रमांक : (०२२) ६५३४४४६२, ४३४१ २४२४
फॅक्स क्रमांक : (०२२) ६६५४७७२०

धर्माभिमानी आगे दिए संपर्क क्रमांकपर विरोध अंकित कर रहे हैं ।

केंद्रीय चलचित्र प्रदर्शन परिनिरिक्षण मंडल
९१ – इ, भारत भुवन, वाळकेश्वर मार्ग, मुंबई ४०० ००६.

संपर्क क्रमांक : (०२२) २३६९४३४३, २३६२ ५७७०
फॅक्स क्रमांक : (०२२) २३६९००८३, २३६२ ६४३२

वियाकॉम १८ मोशन पिक्चर्स प्रा.लि.

३६, डॉ. आर्.के. शिरोडकर मार्ग,परळ (पूर्व) मुंबई ४०० ०१२.

दूरध्वनी क्रमांक : (०२२) ६५३४४४६२, ४३४१ २४२४
फॅक्स क्रमांक     : (०२२) ६६५४७७२०

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *