पौष कृष्ण १३ , कलियुग वर्ष ५११५
एक सतर्क नागरिकके परिवादके पश्चात प्रतिबंध
पणजी – सांतइनेज, पणजीमें अग्निशमन दलके मुख्यालयके पास पथके निकट ही अवैध मार्गसे चेपलके (छोटे चर्चके) निर्माणकार्यपर एक सतर्क नागरिकके परिवादके पश्चात उपजनपद अधिकारीद्वारा प्रतिबंध लगाया गया । २८ दिसंबरको प्रातःसे यह अवैध निर्माणकार्य आरंभ था । स्थानीय नागरिकोंद्वारा शनिवार, २१ एवं रविवार, २२ दिसंबरको कुछ मात्रामें निर्माणकार्य किए जानेकी सूचना प्राप्त हुई है । २८ दिसंबरको यह निर्माणकार्य तीव्र गतिसे आरंभ था । किंतु एक सतर्क नागरिकने दोपहरको यह प्रकरण देखा तथा फ्लार्इंग कृति दलके तिसवाडी तहसील प्रमुख उपजनपद अधिकारी संजीव देसाईको दूरभाषद्वारा इस बातकी सूचना देकर परिवाद प्रविष्ट किया ।
पथके निकटवाले इस चेपलके निर्माणकार्यके कारण परिवहनको बडी मात्रामें अडचनें उत्पन्न होनेकी संभावना थी । कुछ लोगोंने पहलेका कच्चा निर्माणकार्य तोडकर नया पक्का चिरेबंदी निर्माणकार्य करनेका कृत्य किया था । शनिवार तथा रविवार ये दो दिन प्रशासकीय छुट्टीके होते हैं, इस बातका लाभ उठाकर यह इनलोगोंने चुपचाप यह निर्माणकार्य करनेका षडयंत्र रचा था । उपजनपद अधिकारीने अपने अधिकारीको भेजकर इन लोगोंको यह आदेश दिए कि यह निर्माणकार्य बंद करें । साथ ही यदि कागदपत्र उपलब्ध हैं, तो ३० दिसंबरको कार्यालयमें प्रस्तुत करें । (अवैध निर्माणकार्यके संदर्भमें त्वरित कृत्य करनेवाला सतर्क नागरिक तथा उपजनपद अधिकारी संजीव देसाईका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात