Menu Close

ओडिसा में द्वितीय राज्यस्तरीय हिन्दू अधिवेशन के आयोजन की बैठक के लिए हिन्दुओंद्वारा उत्तम प्रतिसाद

वैशाख कृष्णपक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११७

ओडिसा में द्वितीय राज्यस्तरीय हिन्दू अधिवेशन

राऊरकेला (ओडिसा) : यहां के बीरमित्रपुर गांव के धर्माभिमानी हिन्दुओंने उनके ही गांव में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा संपन्न होनेवाले राज्यस्तरीय हिंदू अधिवेशन का आयोजन करने की सिद्धता व्यक्त की। इस पार्श्वभूमि पर इस गांव में अधिवेशन के आयोजन की बैठक संपन्न हुई।

इस बैठक के लिए धर्माभिमानी हिन्दुओंद्वारा उत्तम प्रतिसाद प्राप्त हुआ।

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा २० अप्रैल २०१५ को बीरमित्रपुर के मारवाडी धर्मशाला के सभागृह में इस अधिवेशन का आयोजन किया गया है। अधिवेशन के आयोजन के संदर्भ में बीरमित्रपुर के जगन्नाथ मंदिर में भी एक बैठक संपन्न हुई। समिति के ओडिसा राज्य समन्वयक श्री. प्रकाश मालोंडकर ने इस बैठक में अधिवेशन का स्वरूप, उद्देश्य इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उपस्थित व्यक्तियोंको गत वर्ष के राज्यस्तरीय हिन्दू अधिवेशन एवं अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के छायाचित्र, साथ ही उसका ध्वनिचित्रीकरण प्रसारित किया गया।

इस बैठक के लिए बीरमित्रपुर, राजगंगपुर, वेदव्यास, कलुंगा इन गांवों के धर्माभिमानी उपस्थित थे। इन धर्माभिमानियोंने इस बैठक में उत्स्फूर्त रूप से सम्मिलित होकर यह आश्वासन दिया कि ‘हम इस दृष्टि से प्रयास करेंगे कि इस अधिवेशन के लिए २०० से अधिक धर्माभिमानी युवक उपस्थित रहें।’

उस समय हिन्दू सेना, बजरंग दल, शिवाजी अखाडा इत्यादि संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *