पौष अमावस्या, कलियुग वर्ष ५११५
-
आम आदमी पक्षने चुनावके समय दंगाई मुसलमान नेताओंका समर्थन प्राप्त किया, जबकि चुनावके पश्चात चर्चका; परंतु उन्हें मतप्रदान अधिकांश हिंदुओंने ही किया !
-
हिंदुओ, आम आदमी पक्षके भी कांग्रेस एवं भाजपा समान होनेसे पूर्व सतर्क हों !
नई देहली – ऐसा समाचार प्रसारित हुआ है कि देहलीमें कांग्रेस सरकारको पदच्युत करनेको कारणभूत सिद्ध आम आदमी पक्षकी सरकार स्थापित करने हेतु प्रथम समर्थन देना अस्वीकार करनेवाली कांग्रेस सरकारद्वारा तत्पश्चात बिना शर्त समर्थन देनेके पीछे स्थानीय चर्चका हाथ है ।
१. कहा जाता है कि देहलीके आर्चबिशपसे आम आदमी पक्षके समन्वयक एवं अब दिल्लीके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालके अच्छे संबंध थे ।
२. जनलोकपालके लिए रामलीला मैदानमें अण्णा हजारे एवं अरविंद केजरीवालद्वारा हुए आंदोलनके समय व्यासपीठपर आर्च बिशप भी उपस्थित थे ।
३. बताया जाता है कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी रविवारको चर्च जाती हैं । इसी चर्चके माध्यमसे समर्थनका कार्य हुआ है ।
४. समाचारके अनुसार नरेंद्र मोदीका बढता हुआ प्रसार रोकने हेतु आर्चबिशपद्वारा अरविंद केजरीवालको समर्थन देनेका परामर्श देनेके पश्चात ही कांग्रेसद्वारा यह समर्थन दिया गया है ।
५. ऐसा भी कहा जा रहा है कि आम आदमी पक्षको चुनावके समय प्राप्त २० करोड रुपयोंके दानके पीछे भी आर्चबिशप एवं चर्चका हाथ है, क्योंकि इनमें अधिकांश दान विदेशसे प्राप्त हुआ है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात