वैशाख कृष्णपक्ष द्वादशी , कलियुग वर्ष ५११७
भगवान श्रीकृष्ण का अश्लाघ्य चित्र रेखांकित करने का प्रकरण
• भगवान श्रीकृष्ण के अनादर के विरुद्ध संगठित होकर परिवाद प्रविष्ट करनेवाले उज्जैन के धर्माभिमानी हिन्दुओंका अभिनंदन !
• अन्यत्र के हिन्दू इस से बोध लें !
उज्जैन (मध्यप्रदेश) : करोडों हिन्दुओंके आराध्यदेवता भगवान श्रीकृष्ण का अश्लाघ्य चित्र रेखांकित करने के प्रकरण में हिन्दू धर्माभिमानियोंने धर्मांध चित्रकार अकरम हुसेन के विरुद्ध १३ अप्रैल को यहां के माधवनगर पुलिस थाने में विधिवत परिवाद प्रविष्ट किया।
इस अवसर पर हिन्दू शौर्य जागरण मंच के श्री. अरविंद जैन, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री योगेश वनमारे, हिन्दू धर्माभिमानी श्री पराग पांचाल, श्री. राकेश घनवट, श्री दिग्विजय सिंह चौहान इत्यादि उपस्थित थे।
इस परिवाद में कहा गया है कि अकरम ने अपने छायाचित्र में भगवान श्रीकृष्ण को अर्धनग्न गोपियोंके साथ मद्य पीते हुए दर्शाया है। इस छायाचित्र से हम सभी हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अतः इस चित्रकार पर वैधानिक रूप से कार्यवाही करें। इस समय पुलिस ने भारतीय दंड संहिता २९५ (अ)अंतर्गत यह परिवाद प्रविष्ट कर लिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात