पौष शुक्ल पक्ष २/३, कलियुग वर्ष ५११५
५०० धर्माभिमानी उपस्थित
|
दुर्ग (छत्तीसगढ) – में मानस भवन प्रांगण परिसरमें प.पू.श्रीराम बालकदासजी महाराजद्वारा २२ दिसंबर २०१३ से १ जनवरी २०१४ तककी कालावधिमें ५१ कुंडके रामचरित मानस महायज्ञका आयोजन किया गया था । इस निमित्त प.पू.महाराजद्वारा आमंत्रित हिंदू जनजागृति समितिद्वारा ३१ दिसंबरको हिंदू धर्मजागृति सभा आयोजित की गई । प.पू.महाराजद्वारा संतसमागम भी आयोजित किया गया था । इस सभामें ५०० धर्माभिमानी उपस्थित थे ।
इस अवसरपर प.पू.श्री बालकदासजी महात्यागी महाराज, हिंदु एक्जिस्टेन्स संकेतस्थलके श्री श्री उपानंद ब्रह्मचारी, प.पू.महामंडलेश्वर स्वामी श्री निर्वाणदासजी महाराज (डॉ. बिंदुजी महाराज), समितिके पू.डॉ.चारुदत्त पिंगले, श्री. विनय पानवलकर, अयोध्याके प.पू.रामविलास वेदांतीजी महाराज, भिलाईके आचार्य श्री प्रेमनारायणजी शर्मा आदि संत उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात