Menu Close

धर्माधिष्ठित हिंदु राष्ट्र ही सभी समस्याओंपर उपाय ! – श्री. सुरेश मुंजाल, हिंदू जनजागृति समिति

पौष शुक्ल पक्ष २/३, कलियुग वर्ष ५११५

 दा्र्इं ओरसे गुलशन किंगर एवं श्री. सुरेश मुंजाल

दा्र्इं ओरसे गुलशन किंगर एवं श्री. सुरेश मुंजाल

उंचागांव, फरीदाबाद (हरियाना) : उंचागांव, फरीदाबादके नंदीग्राम गोशालामें आयोजित हवन यज्ञके समय उपस्थित हिंदुओंको हिंदू जनजागृति समितिके हरियाणा, एवं पंजाब राज्यके समन्वयक श्री. सुरेश मुंजालने मार्गदर्शन किया । उस समय उन्होंने यह प्रतिपादन किया कि ‘आज राष्ट्र एवं धर्मपर आनेवाली आपत्तियोंकी संख्या दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है । शासन मुसलमानोंकी चापलूसी करने हेतु इस देशमें बहुसंख्यक हिंदुओंको दुय्यम स्थान दे रहा है । धार्मिक एवं लक्ष्यित हिंसा प्रतिबंध कानूनके अनुसार हिंदुओंको जीवित रहना ही दुष्कर होगा । इन सर्व आपत्तियोंके विरोधमें लडने हेतु सभी अपनी-अपनी क्षमताके अनुसार प्रयास कर रहे हैं; किंतु इन प्रयासोंको ईश्वरीय अधिष्ठान एवं योग्य दिशा न होनेके कारण अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं होती । अतः ईश्वरीय अधिष्ठानका धर्माधिष्ठित हिंदु राष्ट्र स्थापित करना ही इन सभी समस्याओंपर उपाय सिद्ध होगा ।’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *