Menu Close

हिंदू जनजागृति समितिके श्री मधुकर नाजरेको कोल्हापुर जिला हिंदुभूषण पुरस्कार घोषित

पौष शुक्ल पक्ष ५, कलियुग वर्ष ५११५

कोल्हापुरमें ३१ दिसंबरसे स्वातंत्र्यवीर वि.दा.सावरकर साहित्यिक कवी साहित्य सम्मेलनका आयोजन

पठन संस्कृति वृदि्धंगत करने हेतु सावरकरप्रेमियोंका उपक्रम


महापौर सौ. प्रतिभा नाईकनवरे इनके हस्ते श्री. मधुकर नाझरेजी को पुरस्कार प्रदान

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – यहांके शाहू स्मारकमें ‘३१ दिसंबर २०१३ से १ जनवरी २०१४’ दो दिनतक स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर साहित्यिक कवी साहित्य संम्मेलन संपन्न हुआ । यह संम्मेलन ६ सत्रोंमें आयोजित किया गया, जिसमें महान वक्ताओंका भाषण, कीर्तन तथा चर्चासत्र इत्यादि कार्यक्रमोका प्रस्तुतीकरण हुआ । संम्मेलनसे पूर्व कार्याध्यक्ष श्री संजय कुलकर्णीने सभी इतिहासप्रेमी, सावरकरप्रेमी तथा पाठकोंको सहस्रोंकी संख्यामें उपस्थित होकर सभी कार्यक्रमोंका लाभ उठानेका आवाहन किया था।

इस संम्मेलनमें ‘अखिल भारतीय हिंदु महासभा कोल्हापुर जिला’ एवं ‘स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर साहित्यिक कवि साहित्य सम्मेलन’द्वारा कुछ पुरस्कार प्रदान किए गए । ३१ दिसंबरको सवेरे ९ बजे भवानी मंडप, भाऊसिंगजी रास्ता, शिवाजी पुतला, सी.पी.आर्.रुग्णालय मार्गसे लेकर शाहू स्मारक भवनमें ग्रंथ एवं शोभायात्रा निकाली गर्इ । सवेरे ११ बजे शाहू स्मारकमें उद्घाटन समारोह तथा पुरस्कार वितरणका कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रमके अध्यक्षस्थानपर प्रा.राजेंद्र ठाकुर, तथा स्वागताध्यक्षा महापौर श्रीमती प्रतिभा नाईकनवरे थी । करवीर पीठाधीश शंकराचार्य जीने आशीर्वचन दिया, जबकि शुभकामनाओंका संदेश श्रीमती हिमानीताई सावरकरजीने पढकर दिखाया । इस कार्यक्रममें प्रमुख वक्ताके रूपमें सर्वश्री भाऊ सुरडकर (संभाजीनगर) , अभिवक्ता श्री गोविंद गांधी एवं प्रमुख अतिथिके रूपमें श्रीराम ठाकुर, अण्णा ठाकुर, वीरमाता मनीषा सूर्यवंशी तथा श्रीकांत लोहपुरे थे । शोभायात्राके पश्चात विविध कार्यक्रमोंके उद्घाटन हुए । दोपहर २ से संध्या समय ६ बजेतक महिला सत्र आयोजित किया गया था । इस सत्रकी अध्यक्षा श्रीमती मंगलाताई शेटे एवं स्वागताध्यक्षा महापौर श्रीमती प्रतिभा नाईनवरे थी । श्रीमती रेश्मा सोनटक्केने कीर्तन किया । प्रमुख वक्ती डॉ. रमा मराठे (बेलगाव) एवं श्रीमती तीलोत्तमा खानविलकर (लांजा, रत्नागिरी ) थी ।

१ जनवरी २०१४ को समाजके सावरकरके विषयमें  अभ्यासियोंका ‘स्पष्ट मतमतांतर’ विषयपर चर्चासत्र हुआ । इस सत्रके अध्यक्ष श्री आनंदराव देसाई एवं प्रमुख वक्ते वसंतराव लिंगनुरकर, शकिलभाई जमादार एवं राधाकृष्ण कानडे (पैठण ) थे । इस अवसरपर भूतपूर्व विधायक प्रा.सुभाष जोशी एवं भूतपूर्व महापौर श्री उदय सालोखे प्रमुख रूपसे उपस्थित थे । दोपहर २ बजे प्रशस्तिपत्र देकर लेखक, कवी तथा कवियित्री आदिका सम्मान किया गया । इस सत्रके अध्यक्ष श्री सुभाष वोरा थे, जबकि प्रमुख वक्ताके रूपमें श्री. उदयसिंहराजे यादवजीने ‘सावरकरकी पत्रकारिता’ विषयपर मार्गदर्शन किया । सोनाली नवांगुले सूत्रसंचालन किया । ‘समारोप एवं पुरस्कार वितरण २०१३’ ६ वें सत्रके अध्यक्षस्थानपर प्रा. राजेंद्र तथा प्रमुख वक्ताके रूपमें सर्वश्री अनुप कोनी, दिनेश भोगले एवं श्रीमती सुनंदा मोरे थे । इस अवसरपर श्रीराम ठाकुर महापौर एवं श्री शाम जोशी प्रमुख रूपसे उपस्थित थे ।

निम्नलिखित लोगोंके लिए पुरस्कार घोषित किए गए… 

मृत्योपरांत हिंदुस्थान हिंदुभूषण स्वातंत्र्यवीर विनायक सावरकर
मृत्योपरांत हिंदुस्थान हिंदुसैनिक पुरस्कार अभिजीत सूर्यवंशी

पुरस्कारके मानकरी

हिंदुस्थान हिंदुभूषण पुरस्कार श्री. गोविंद गांधी
हिंदुस्थान हिंदुमावला पुरस्कार श्री. बाबा पार्टे
महाराष्ट्र हिंदुभूषण पुरस्कार प्रा.एस.डी.पाटिल
महाराष्ट्र हिंदुमावला पुरस्कार श्री विभीषण पाटिल
कोल्हापुर जिला हिंदुभूषण पुरस्कार श्री प्रसाद जेरे (पुजारी)
महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार

दैनिक पुढारी’ के संपादक
श्री प्रतापसिंह यादव

कोल्हापुर जिला हिंदुभूषण पुरस्कार

हिंदू जनजागृति समितिके
श्री मधुकर नाजरे

कोल्हापुर जिला हिंदुमावला पुरस्कार श्री धोंडिराम कोंडेकर (सरपंच, हमीदवाडा)
हिंदुभूषण संघवी पुरस्कार श्री गोविंद कुलकर्णी

 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *