Menu Close

कश्मीर में पाकिस्तान की दोहरी चाल

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। घाटी को लगातार अशांत करने की साजिशें करने में जुटा है। अलगाववादियों को आगे कर घाटी में माहौल बिगाड़ने की साजिशें भी कर रहा है और खुद को पाक साफ साबित करने के लिए दो पक्षीय वार्ता का बेसुरा राग भी अलाप रहा है।

वहीं, हाफिज सईद और सलाहुद्दीन जैसे आतंकियों को खुली छूट दे रखी है। ताजा इनपुट यह हैं कि सीमा से लगे इलाकों में गोलाबारी कर केंद्र तथा रियासती सरकार का ध्यान भटकाया जाए ताकि अलगाववादी घाटी में कश्मीरियों को एकजुट करने के अपने मिशन में सफल हो सकें।

साथ ही गर्मियों का सीजन शुरू होने के साथ ही बर्फ पिघलना शुरू हो गई है। पाकिस्तान इसका भी लाभ उठाना चाहता है। ताकि आतंकियों की घुसपैठ कराकर सैन्य तथा पुलिस ठिकानों को निशाना बनाया जा सके। एक सप्ताह में सीमा पार से सीजफायर उल्लंघन की चार घटनाओं को पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा अंजाम दिया चुका है।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *