पौष शुक्ल पक्ष ५, कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली – योग गुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर जमकर निशाने साधे। रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों की भी आलोचना की औऱ कहा कि कांग्रेस देश के लिए विनाशकारी है।
मोदी को समर्थन देने के लिए भी रामदेव ने कुछ शर्त रखी हैं। रामदेव ने कहा, 'विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने के लिए मोदी क्या करेंगे? देश में हर क्षेत्र में किसानों का हाल बहुत खराब है, उनके बारे में मोदी की क्या रणनीति है? देश को बचाने के लिए मोदी की क्या आर्थिक नीतियां हैं? इन सबके बारे में बिना बातचीत किए हम मोदी को सीधे समर्थन नहीं दे सकते हैं।' बीजेपी के एजेंडे को जानने के लिए रामदेव ने वरिष्ठ नेता अरुण जेटली से भी मुलाकात की।
बाबा रामदेव ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को तय शर्त पर ही समर्थन देने की बात भी दोहराई। बाबा रामदेव ने महंगाई को लेकर यूपीए सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि 250 रुपए का सिलेंडर 1250 में क्यों बेचा रहा है?
पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्यों लगातार बढ़ाई जा रही हैं।
रामदेव ने मौजूदा टैक्स सिस्टम को भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने मौजूदा टैक्स सिस्टम खत्म करने की मांग की और कहा कि देश में केवल बैंक लेनदेन (ट्रांजैक्शन) टैक्स ही लगना चाहिए। योग गुरु के मुताबिक यदि ऐसा होता है तो एक प्रतिशत बैंक ट्रांजैक्शन टैक्स से सरकार को 15 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे। रामदेव ने कहा देश को आर्थिक आजादी नहीं मिली। अभी तक देश कई रूपों में गुलाम ही है।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर