Menu Close

लातुरमें २ हिंदु युवतियोंका धर्मांतर कर उन्हें मुसलमान बनाया गया !

पौष शुक्ल पक्ष ६, कलियुग वर्ष ५११५

हिंदुओ, प्रतिदिन  फैलनेवाला लव जिहाद रोकने हेतु संगठित हो जाओ !

लातुर- यहां रहनेवाली २ हिंदु युवतियोंको मुंबई ले जाकर उनका धर्मांतर कर उन्हें मुसलमान बनाए जानेकी धक्कादायक घटना सामने आई है । (इससे यह ध्यानमें आता है कि महाराष्ट्रमें लव जिहाद कितनी बडी मात्रामें फैल गया है, ! हिंदुओ, समय पर ही यदि अपनी बच्चियोंको धर्मशिक्षा दी जाए, तो उनके साथ ऐसी घटना नहीं घटेगी ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस घटनामें इन युवतियोंके साथ इमरान सय्यद तथा जमीर सय्यद इन दोनोंको पुलिसने नियंत्रणमें लिया है ।
१. गांधी चौक पुलिस थानामें २ जनवरीको २ लडकियोंके खो जानेका परिवाद प्रविष्ट किया गया था । इन युवतियोंके कुर्ला, मुंबईमें होनेकी जानकारी प्राप्त होते ही पुलिसने इन सबको नियंत्रणमें लिया ।
२. हमारे साथ छह और लडकियोंका भी धर्मांतर किया गया है, ऐसा इन युवतियोंने पुलिसको बताया । (इन छह लडकियोंको भी ढूंढकर धर्मांतरका षड्यंत्र कार्यान्वित करनेवाले संबंधित व्यक्तियोंपर क्या पुलिस कडी कार्यवाही करेगी ? – संपादक , दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *