Menu Close

कर्नाटक तथा तामिलनाडुमें धर्माभिमानियोंद्वारा प्रदर्शन !

पौष शुक्ल पक्ष ६, कलियुग वर्ष ५११५


राष्ट्रीय हिंदु आंदोलन

बेंगलुरू / चेन्नई – कर्नाटक राज्यमें मंगलुरू, उडुपी, हुबली, आदि स्थानोंपर तथा तामिलनाडुके चेन्नईमें ५ जनवरीको राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनका आयोजन किया गया ।
१. कर्नाटकके आंदोलनमें पाक स्थित हिंदू तथा वहांसे लौटकर भारतमें आए निर्वासित हिंदुओंकी दुःस्थिती दूर करनेकी मांग की गई ।
२. हुबलीके रानी चेन्नम्मा चौकपर श्रीराम सेनाके कार्यकर्ताओंने पाकका ध्वज जलाकर संताप व्यक्त किया । उस समय श्रीराम सेनाके श्री. गणेश कदम, हिंदू जनजागृति समितिके राज्य समन्वयक श्री. मोहन गौडा उपस्थित थे । इस आंदोलनमें बडी संख्यामें धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे ।
३. इस आंदोलनकी ओर कर्नाटककी सबसे बडी समाचारपत्रिका दैनिक विजयवाणीने ध्यान दिया । इस दैनिकने लगातार दो दिन इस आंदोलनके विषयमें जानकारी प्रकाशित की । साथ ही पाक स्थित हिंदुओंकी स्थितिके संदर्भमें भी समाचार प्रकाशित किया । आंदोलनके दिन पहले पन्नेपर पाक स्थित हिंदुओंकी स्थिति दर्शानेवाला लेख प्रकाशित किया गया । साथ ही पहले पन्नेपर चौकट कर समितिद्वारा राष्ट्रीय आंदोलन किया जाएगा, यह प्रकाशित किया ।
४. उडुपीके स्थानीय स्पंदन प्रणालने दोपहरके सत्रके समाचारमें आंदोलनके समाचारको प्राधान्य दिया ।

चेन्नई : यहां राष्ट्रीय हिंदू अधिवेशनमें हिंदुद्वेषी चित्रपट दिग्दर्शक तथा नाम थामिजर कच्चीके संस्थापक सेबेशन सीमनके विरोधमें हिंदु धर्माभिमानियोंद्वारा प्रदर्शन किया गया । सीमनने हिंदु देवताओंका अनादर कर विश्वके करोडों हिंदुओंकी धार्मिक भावना आहत की है । अतः आंदोलनमें सम्मिलित ३५० धर्माभिमानी हिंदुओंने सीमनको बंदी बनानेकी की । इस आंदोलनमें भाजपा, विश्व हिंदु परिषद, मंदिर पुजारी संघ, हिंदु महासभा, शिवसेना, हिंदु मक्कल कत्छी तथा हिंदू जनजागृति समिति सम्मिलित हुए थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *