जोधपुर – कथित बलात्कार मामले में जेल में बंद पू, आसाराम बापूजी का केस वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी लडने जा रहे हैं। स्वामी ने गुरुवार को जोधपुर सेंट्रल जेब में आसाराम बापू से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका केस वह खुद लड़ेंगे।
स्वामी ने कहा, ‘जमानत आसाराम बापूजी का बुनियादी अधिकार है और वह जल्द ही लोअर कोर्ट में याचिका डालकर जमानत की मांग करेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह कोर्ट में आसाराम बापूजी का केस लड़ेंगे ।
पू. बापूजी के केस की तुलना लालू प्रसाद और जयललिता से करते हुए स्वामी ने कहा, ‘जब वे सजा सुनाए जाने के बावजूद जेल से बाहर आ सकते हैं, आसाराम बापू क्यों बाहर नहीं आ सकते?’
इससे पहले कोर्ट में आसाराम ने इस मुलाकात को लेकर उम्मीद जताते हुए कहा, ‘मेरे केस में स्वामी कुछ कर सकते हैं।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स