फोर्ट मेयर (वर्जीनिया) – भारतीय मूल के ३७ वर्षीय विवेक मूर्ति ने आज अमेरिका के सर्जन जनरल पद की शपथ ली। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडन ने आज यहां एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई। खास बात यह रही कि मूर्ति ने हिंदू ग्रंथ गीता पर हाथ रखकर अपने पद की शपथ ली। ओबामा प्रशासन में भारतीय मूल के शीर्ष अमेरिकी अधिकारी बनने के साथ ही वह देश के जनस्वास्थ्य के प्रभारी बनने वाले सबसे कम उम्र के शख्स भी बन गए।
इस मौके पर मूर्ति ने अपने संबोधन में कहा कि सर्जन जनरल के रूप में सेवा का मौका मिलना बहुत बड़ी जिम्मेदारी और असाधारण सम्मान है। इस पद की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर डालने के लिए मैं राष्ट्रपति ओबामा को धन्यवाद देना चाहता हूंं।
मूर्ति अमेरिका के १९ वें सर्जन जनरल हैं। हार्वर्ड से स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने वहां से मेडिकल डिग्री और येल विश्वविद्यालय से कारोबार प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की।
ब्रिघम ऐंड वूमेंस हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने के अलावा उन्होंने २००९ में हजारों डॉक्टरों के एक गैरलाभकारी संगठन डॉक्टर्स फॉर अमेरिका बनाकर राष्ट्रपति ओबामा की स्वास्थ्य पहलों का समर्थन किया था।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स