पौष शुक्ल पक्ष ७, कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली – दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक शोएब इकबाल आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास से नाराज हैं। सूत्रों ने बताया कि शोएब दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार से समर्थन वापस ले सकते हैं।
खबर है कि कुमार विश्वास द्वारा मुहर्रम के मौके पर आपत्तिजनक बयान दिया था इसी से नाराज होकर शोएब इकबाल आप की समर्थन से वापस लेंगे। शोएब इकबाल ने विश्वास के बयान को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। उन्होंने कहा है कि कुमार विश्वास माफी मांगे नहीं तो जेडीयू समर्थन वापस ले लेगी। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' के संयोजक ने कहा कि यह पुरानी बात है इस पर कुमार विश्वास ने माफी मांग ली थी।
कुमार विश्वास का ६ सितंबर २०१३ को यू-ट्यूब पर एक माफीनाम वीडियो अपलोड किया गया है। इस वीडियो के माध्यम से विश्वास ने अपने उस विवादित बयान के लिए माफी मांगी है।
गौरतलब है कि करीब २००३ के आसपास एक कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास ने इमाम हुसैन और पैगंबर मुहम्मद को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया था। इसी बयान के आधार बनाकर इकबाल उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। इकबाल ने कहा कि वह विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे।
दिल्ली विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड के एक विधायक हैं जो आम आदमी पार्टी की सरकार को समर्थन दे रही है। ७० सदस्यीय विधान सभा में आप को २८ सीटें हैं जिसे कांग्रेस के ८ विधायकों और जदयू के एक विधायक का समर्थन प्राप्त है। अगर अरविंद केजरीवाल की सरकार से जेडीयू विधायक शोएब इकबाल समर्थन वापस ले भी लेते हैं तो सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कुमार विश्वासने दत्त, ब्रह्मा, विष्णु एवं महेशका भी अनादर किया है !
कुमार विश्वासने एक कार्यक्रममें बोलते समय ब्रह्मा, विष्णु एवं महेशका भी अनादर किया था । इस कार्यक्रममें उन्होंने आगे दिए गए विधान किए थे ।
१. ब्रह्मा, विष्णु, महेशके स्थान बिना ‘विभाग’के (‘पोर्टफोलियो’के) कार्यालय ही हैं !
२. एकको बिठाया हिमालयमें, तो दूसरेको पिनेका पानी भी न रहनेवाले सागरमें !
३. हिमालयमें बिाठानेपर उसे वहांके ठंडमें वस्र भी नहीं दिए गए, उल्टे सिरसे ठंडे पानीकी गंगा निकाली !
४. इतनाही नहीं, अपितु गलेमें सर्प डाल दिए । ऐसी स्थितिमें कोई एक तांडव नहीं तो क्या डिस्को करेगा ?
(मोहरमका अनादर करनेके कारण शोएब इक्बाल ‘आप’ की सरकारका समर्थन हटानेकी धमकी दे रहे हैं । कांग्रेसके कितने हिंदू कुमार विश्वास द्वारा किए गए देवी-देवताओंके अनादरके कारण आम आदमी पक्षसे समर्थन हटानेका घोषित करेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : झी न्यूज