पौष शुक्ल पक्ष ८, कलियुग वर्ष ५११५
हिंदुओ, मस्जिद अथवा गिरिजाघर नहीं, अपितु हिंदुओंके मंदिरोंका सरकारीकरण करनेवाले कांग्रेसी शासनकर्ताओंका विरोध करें !
|
बेंगलुरू – ४ जनवरीको बेंगलुरू स्थित जयनगरके प्रभाग क्र. ४ स्थित श्री शांत मूर्ति वङ्का विनायक मंदिर कांग्रेस प्रशासनके धर्मादाय विभागने नियंत्रणमें लिया है । प्रशासनने मंदिरके लेखाके संदर्भमें कागदपत्रोंकी छानबीन न कर न्यासीपर गैरकारोबार करनेके आरोप लगाकर मंदिर नियंत्रणमें लिया है, साथ ही मंदिरके श्री विनायक भगवानकी मूर्तिका मुकुट तथा मंदिरकी भूमि भी नियंत्रणमें ली है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात