पौष शुक्ल पक्ष ८, कलियुग वर्ष ५११५
हिंदु संगठनोंद्वारा बेन्नी हीनके विरुद्ध बेंगलुरूके मेलेको विरोध !
बेंगलुरू – अमेरिकाकी विवादास्पद ईसाई मिशनरी बेन्नी हीनकी उपस्थितिमें १५ जनवरीको नगरमें आयोजित मेलेको विरोध करने हेतु हाल-हीमें विविध संगठनोंके २ सहस्र कार्यकर्ताओंने प्रदर्शन किए । हिंदू जनजागृति समितिद्वारा बेंगलुरू नगरके पुलिस आयुक्त राघवेंद्र औरादरकरसे भेंट कर मेलेकी अनुमति निरस्त करने हेतु उन्हें निवेदन दिया गया ।
१. हिंदू संगठनोंका कहना है कि बेन्नी हीन स्वयंको चमत्कार करनेवाले एवं येशू खिस्तका दूत समझते हैं । केवल प्रार्थनासे असाध्य रोग अच्छे होनेका दावा करते हैं । नाटकी कृत्योंसे भोलीभाली जनताको फंसाकर उनका धर्मपरिवर्तन करते हैं ।
२. इससे पूर्व वर्ष २००५ में बेन्नी हीन बेंगलुरु आए थे । उस समय भी उनके विरुद्ध हिंदू संगठनोंद्वारा आंदोलन किया गया था एवं १०० से अधिक गाडियां जलाई गर्इं थीं । बेन्नी हीनके विरोधमें उच्च न्यायालयमें ५ याचिका प्रविष्ट की गर्इं थीं ।
३. हिंदू जनजागृति समितिद्वारा पुलिससे भेंट करनेपर कहा गया कि हीन भारतमें पर्यटक विसा (पारपत्र) लेकर आए हैं । इसलिए वे यहांके मेलेमें सम्मिलीत नहीं हो सकते । आयुक्तसे भेंट करनेवाले प्रतिनिधिमंडलमें श्री शिवकुमार (श्रीराम सेना), अधिवक्ता देवदास, श्री सुनील कुमार, (युथ फॉर नेशन), श्री राघवेंद्र राजू, श्री चंदु्र मोगेर (हिंदू जनजागृति समिति) तथा श्रीमती पूर्णिमा प्रभु (सनातन संस्था) आदि सम्मिलित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात