Menu Close

पोप्युलर फ्रंट ऑफ इंडियाद्वारा बाबरी मस्जिद गिरानेके स्मरण स्थानपर लगानेवाले फलकका अनावरण !

पौष शुक्ल पक्ष ८, कलियुग वर्ष ५११५

हिंदुओ, स्थान-स्थानपर राममंदिरके फलक प्रकाशित कर धर्मांधोंको प्रत्युत्तर दीजिए !


नई देहली : पोप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया नामक धर्मांध संगठनने, ‘बाबरी मस्जिद गिरानेके स्मरण स्थानपर रखनेके लिए भूलिए नहीं,’ इस आशयकी सूचना तथा छायाचित्रवाले फलक सिद्ध किए हैं । वे देशके विभिन्न स्थानोंपर प्रकाशित किए जा रहे हैं । इस संगठनके पदाधिकारियोंने ६ दिसंबरको जंतर मंतरमें हुए एक कार्यक्रममें इस फलकका अनावरण किया था । ( इस प्रकारके फलकद्वारा क्या हिंदुओंकी धार्मिक भावना आहत नहीं होती ? छत्रपति शिवाजी महाराजके अफजलखानकी हत्या करनेका अथवा शाहिस्तेखानकी अंगुलियां काटनेके छायाचित्रवाले फलकसे मुसलमानोंकी धार्मिक भावना आहत होती है; इसलिए पुलिसवाले ऐसे फलक प्रकाशित करनेसे प्रतिबंधित करते हैं अन्यथा यदि प्रकाशित किए गए, तो फलकको बलपूर्वक अधिकारमें लेते हैं; किंतु पोप्युलर फ्रंट ऑफ इंडियाके समान धर्मांध संगठनने कुछ भी किया, तो उनपर कोई कार्रवाई न करनेवाले कांग्रेस शासनको भविष्यमें होनेवाले चुनावमें सत्तासे दूर करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *