Menu Close

भारतमें आए सर्व शरणार्थी हिंदुओंको त्वरित भारतकी नागरिकता तथा पुनर्वसनकी सभी सुविधाएं प्रदान

पौष शुक्ल पक्ष ८, कलियुग वर्ष ५११५

राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनमें सर्व हिंदु संगठनोंद्वारा एकमतसे मांग


आंदोलन करते हुए हिंदु धर्माभिमानी

जलगांव (महाराष्ट्र) : भारतमें आए सर्व शरणार्थी हिंदुओंको त्वरित भारतकी नागरिकता तथा पुनर्वसनकी सभी सुविधाएं प्राप्त हों, इस मांगके लिए राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनद्वारा शास्त्री टावर चौकपर प्रदर्शन किया गया । उस समय ५० से अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे ।
इस अवसरपर आंदोलनमें समस्त हिंदुनिष्ठ संगठनोंके साथ हिंदू जनजागृति समिति, ॐ साई सेवा फाऊंडेशन मुक्ताईनगर, जय हिंद ग्रुप, सनातन संस्था, वारकरी संप्रदायके ह.भ.प. वरसाळेकर महाराज उपस्थित थे ।

आंदोलनके समय की गई मांगे

१. भारतमें आए हुए सर्व शरणार्थी हिंदुओंको भारतकी नागरिकता प्रदान करें ।
२. निर्वासित हिंदुओंके बच्चोंको शैक्षणिक सुविधाएं, रोजगारमें आरक्षित स्थान तथा बिनामूल्य निवास प्राप्त हो ।
३. हिंदुओंको न्याय प्राप्त होने हेतु भारत शासनको त्वरित निर्वासितोंके संदर्भमें सर्व अंतरराष्ट्रीय अनुबंधमें (करारमें)सहभागी होना चाहिए ।
४. किसी भी शरणार्थी हिंदूको उसका पारपत्र (पासपोर्ट) समाप्त होनेके पश्चात अथवा अन्य किसी भी कारणसे बलपूर्वक पुन: पाकिस्तान न भेजें ।

क्षणिकाएं

१. जलगांवमें निवास करनेवाले २ पाकिस्तानी हिंदू भी इस आंदोलनमें सम्मिलित हुए थे । (आंदोलनमें सम्मिलित पाकिस्तानके धर्माभिमानी हिंदुओंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
२. स्थानीय अपराध शाखाके साधारण वेश परिधान किए एक पुलिस कर्मचारीने आंदोलनमें सम्मिलित सभी व्यक्तियोंका चित्रीकरण किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *