पौष शुक्ल पक्ष ८, कलियुग वर्ष ५११५
राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनमें सर्व हिंदु संगठनोंद्वारा एकमतसे मांग
आंदोलन करते हुए हिंदु धर्माभिमानी
जलगांव (महाराष्ट्र) : भारतमें आए सर्व शरणार्थी हिंदुओंको त्वरित भारतकी नागरिकता तथा पुनर्वसनकी सभी सुविधाएं प्राप्त हों, इस मांगके लिए राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनद्वारा शास्त्री टावर चौकपर प्रदर्शन किया गया । उस समय ५० से अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे ।
इस अवसरपर आंदोलनमें समस्त हिंदुनिष्ठ संगठनोंके साथ हिंदू जनजागृति समिति, ॐ साई सेवा फाऊंडेशन मुक्ताईनगर, जय हिंद ग्रुप, सनातन संस्था, वारकरी संप्रदायके ह.भ.प. वरसाळेकर महाराज उपस्थित थे ।
आंदोलनके समय की गई मांगे
१. भारतमें आए हुए सर्व शरणार्थी हिंदुओंको भारतकी नागरिकता प्रदान करें ।
२. निर्वासित हिंदुओंके बच्चोंको शैक्षणिक सुविधाएं, रोजगारमें आरक्षित स्थान तथा बिनामूल्य निवास प्राप्त हो ।
३. हिंदुओंको न्याय प्राप्त होने हेतु भारत शासनको त्वरित निर्वासितोंके संदर्भमें सर्व अंतरराष्ट्रीय अनुबंधमें (करारमें)सहभागी होना चाहिए ।
४. किसी भी शरणार्थी हिंदूको उसका पारपत्र (पासपोर्ट) समाप्त होनेके पश्चात अथवा अन्य किसी भी कारणसे बलपूर्वक पुन: पाकिस्तान न भेजें ।
क्षणिकाएं
१. जलगांवमें निवास करनेवाले २ पाकिस्तानी हिंदू भी इस आंदोलनमें सम्मिलित हुए थे । (आंदोलनमें सम्मिलित पाकिस्तानके धर्माभिमानी हिंदुओंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
२. स्थानीय अपराध शाखाके साधारण वेश परिधान किए एक पुलिस कर्मचारीने आंदोलनमें सम्मिलित सभी व्यक्तियोंका चित्रीकरण किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात