Menu Close

भाग्यनगरके मुस्लिमबहुल क्षेत्रमें प्रत्येक वर्ष २५२ करोड रुपएकी बिजलीकी चोरी !

पौष शुक्ल पक्ष ८, कलियुग वर्ष ५११५

कांग्रेसके राजनेताओंका धर्मांधोंपर राशि व्यय करनेका और एक मार्ग !

भाग्यनगर (आंध्रप्रदेश) : आंध्रप्रदेश बिजली वितरण विभागके दक्षता अधिकारीने यह आरोप लगाया है कि नगरके मुस्लिमबहुल क्षेत्रमें प्रत्येक वर्ष २५२ करोड रुपएकी बिजलीकी चोरी होती है । राज्यके बिजली वितरण क्षेत्रमें होनेवाली बिजली क्षरणकी तुलनामें यह मात्रा सर्वाधिक है ।

बिजली मंडलका कहना है कि बिजली वितरण क्षेत्रका क्षरण तांत्रिक तथा बिजलीकी चोरी इन दो कारणोंसे होता है । प्रथम कारणसे होनेवाली हानि नाममात्र होती है; किंतु चोरीके कारण होनेवाली हानिमें हानिकी मात्रा अधिक होती है । संपूर्ण राज्यमें बिजली चोरीकी मात्रा वितरणके १२ प्रतिशत है । पुराने भाग्यनगर क्षेत्रमें यही मात्रा ४७ प्रतिशत है । यह क्षेत्र मुसलमानबहुल होनेके कारण यहां बिजली चोरीपर पाबंदी डालना असंभव है । ( राज्यमें मुसलमानोंकी चापलूसी करनेवाले कांग्रेसकी सत्ता होनेके कारण बिजली मंडल चोरीद्वारा होनेवाली हानि निरंतर देयक पूर्ति करनेवाले बहुसंख्य हिंदुओेंके माथेपर थोपती है । सहिष्णु समझे जानेवाले हिंदू यह बात सहन करते हैं । ऐसे प्रकरणोंपर पाबंदी डालनेके लिए हिंदु राष्ट्रकी स्थापना अनिवार्य है ! संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *