आषाढ कृ. १४, कलियुग वर्ष ५११४
सिमला– दैनिक ‘भास्कर’ समूहके ‘दिव्य मराठी’ जालस्थानपर समाचार प्रकाशित हुआ है कि यहांपर विश्व हिंदु परिषदद्वारा आयोजित ‘मुसलमानोंको आरक्षण एवं सांप्रदायिक लक्ष्यित हिंसा अधिनियम’ विषयपर चर्चासत्र आयोजित किया गया । इस चर्चासत्रको संबोधित करते हुए भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.सुब्रम्हण्यमने प्रतिपादित किया कि केंद्रीय गृहमंत्री पी.चिदंबरमको बंदीगृहमें भेजना ही मेरा ध्येय है । मेरे पास जो १९ प्रमाण हैं वे पी.चिदंबरम्को बंदीगृहमें भेजनेके लिए पर्याप्त हैं । मुसलमानोंको आरक्षण देने एवं सांप्रदायिक लक्ष्यित हिंसा अधिनियमका कानूनमें रूपांतर करनेपर भी उन्होंने तीव्र आपत्ति जताई । इस अवसरपर विहिंपके प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सुरेश गर्ग, भाजपके प्रवक्ता गणेश दत्तके साथ अन्य श्रेष्ठगण भी उपस्थित थे ।
इस अवसरपर डॉ.स्वामीने गुजरातके मुख्यमंत्री श्री.नरेंद्र मोदीद्वारा गुजरातमें किए गए कार्योकी सराहना की तथा संयुक्त आघाडीकी अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंहकी भूमिकाके संदर्भमें प्रश्न उपस्थित किया कि जेष्ठ समाजसेवक अण्णा हजारे एवं उनके सहकारियोंने सोनिया गांधीके विषयमें क्यों चुप्पी साधी है ?
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात