पौष शुक्ल पक्ष १०, कलियुग वर्ष ५११५
|
जयपुर : जोधपुर की केंद्रीय जेल में बंद प.पू. आसारामबापूजी की बेल पर सुनवाई टल गई है। अब सुनवाई १३ जनवरी को होगी। प.पू. आसारामबापूजी की ओर से जोधपुर हाईकोर्ट में बेल के लिए याचिका दायर की गई थी। जोधपुर में कोर्ट और जोधपुर में केंद्रीय जेल के बाहर डटे प.पू. आसारामबापूजी के समर्थकों में इस खबर से निराशा फैल गई है।
यौन शोषण के इल्जाम में गिरफ्तार प.पू. आसारामबापूजी को जोधपुर पुलिस ने १४ धाराओं में कुछ ऐसा लपेटा है कि अब प.पू. आसारामबापूजी के लिए खुली हवा में सांस लेना मुश्किल नजर आ रहा है। बलात्कार से लेकर बाल यौन उत्पीड़न और यहां तक कि बाल तस्करी की संगीन धाराओं में घिरे प.पू. आसारामबापूजी के तमाम जुर्मों के बही-खाते का हिसाब-किताब इसी मुकदमे से होगा।
गौरतलब है कि जेल में बंद प.पू. आसारामबापूजी के समर्थक उन्हें जमानत दिलाने के लिए सोशल मीडिया में रविवार से काफी सक्रिय हो गए थे। दरअसल, समर्थकों की मांग है कि प.पू. आसारामबापूजी को न्याय मिले और उन्हें ७ जनवरी को जमानत दी जाए।
इसके अलावा ज्यादातर समर्थकों का आरोप है कि मीडिया ने प.पू. आसारामबापूजी को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप को तूल दिया। यह पहला मौका नहीं था, जब प.पू. आसारामबापूजी समर्थकों ने ट्विटर पर इस तरह से अपनी आवाज उठाई है।
स्त्रोत : आज तक