Menu Close

भीषण भूकंप में भी सुरक्षित रहा ५वीं सदी का पशुपतिनाथ मंदिर

काठमांडो – नेपाल में पिछले दिनों आए ७.९ तीव्रता के भूकंप में धरहरा मीनार एवं दरबार चौक जैसी कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण इमारतें जमीदोंज हो गई लेकिन पांचवीं सदी के सुप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

मंदिर के एक श्रद्धालु ने कहा, ‘पशुपतिनाथ मंदिर सुरक्षित है। हमने मंदिर का कई बार निरीक्षण किया इसमें कोई दरार नहीं आई है।’ यह मंदिर काठमांडो घाटी में यूनेस्को द्वारा नामित सात ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल है। काठमांडो में यह सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर है।

बीते शनिवार को आए भूकंप में अपने परिवार को गवांने वाले काठमांडो के एक नागरिक ने कहा, ‘हम दफ्तर नहीं जा रहे हैं। हम मंदिर में रह रहे हैं क्योंकि इस भयावह समय में इसको सबसे सुरक्षित स्थान मानते हैं।’ लोग पशुपतिनाथ मंदिर के परिसर में भूकंप में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार कर रहे हैं।

एक श्रद्धालु ने कहा कि रविवार को मंदिर के परिसर में ही ५०० से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। नेपाल में आए इस भयावह भूकंप में करीब ५००० लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हो गए।

स्त्रोत : झी न्यूज

Related News

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *