Menu Close

लातुरके हिंदुनिष्ठोंद्वारा लव-जिहाद रोकने हेतु प्रशंसनीय संगठन !

पौष शुक्ल पक्ष ९, कलियुग वर्ष ५११५

हिंदु महिलाओंको मुसलमान बनानेका षडयंत्र रचनेवाले लोगोंके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करे !- हिंदुधर्म रक्षा समितिद्वारा जनपदाधिकारीको निवेदन


लव-जिहादके संदर्भमें जनजागृति करने हेतु हिंदु धर्मसभाओंका भी आयोजन

लातुर(महाराष्ट्र) : हिंदु धर्म सुरक्षा समितिद्वारा जनपदाधिकारीको एक निवेदन दिया गया है, जिसमें मांग करते हुए कहा गया है कि जनपदमें लव-जिहादके नामपर हिंदू, बौद्ध तथा जैन समाजकी लडकियों एवं विवाहित महिलाओंको बलपूर्वक, लालच दर्शाकर तथा बहकाकर मुसलमान बनानेका षडयंत्र आरंभ हो गया है । ऐसे समाजविघातक लोगोंपर अपराध प्रविष्ट हों तथा महिलाओंको सुरक्षितता दी जाए । (लव-जिहादके विरोधमें हिंदु धर्म सुरक्षा समितिकी स्थापनाके माध्यमसे कार्यरत होनेवाले हिंदुनिष्ठोंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

निवेदन देते समय हिंदुनिष्ठ सर्वश्री उमाकांत होनराव, रवि सुडे, देवीदास काले, धनराज साठे, सुधीर धुत्तेकर, मनोज जोशी, अरुण कुलकर्णी, श्रीकांत रांजणकर, अधिवक्ता संदीप चोथवे, अधिवक् ता गणेश गोमसाळे, अधिवक्ता अजीत चिखलीकर तथा बडी संख्यामें महिलाएं भी उपस्थित थीं । 

निवेदनमें आगे कहा गया है….

१. लातुर नगरमें दो युवतियोंका धर्मपरिवर्तन किए जानेकी घटना सामने आई है । उसीप्रकार लव-जिहादकी अन्य घटनाएं भी सामने आरही हैं । इस पार्श्वभूमिपर विविध पुलिस थानेमें लडकियां लापता होनेके संदर्भमें प्रविष्ट अपराधोंका शोधन करें तथा इस अपराधमें लिप्त धर्मांध लोगोंके विरुद्ध त्वरित अपराध प्रविष्ट हों ।

२. नगरके विद्यालय, महाविद्यालय तथा ट्यूशन वर्गके स्थानपर गुंडागिरी करनेवाले तथा तीव्र गतिसे वाहन चलानेवाले धर्मांधोंके विरुद्ध अपराधकी प्रविष्टि हो ।

३. लातुर नगरके साइबर कैफे, भ्रमणभाष रिचार्ज केंद्र, महिला वैद्यकीय सुविधा केंद्र आदि स्थानोंपर जांच कर अपराधियोंका शोधन करे ।

४. धर्मांधोंद्वारा दो माहमें सात लडकियोंका अपहरण किया गया है, जिसमें तीन लडकियोंका पता लग गया है । इन लडकियोंको अगुवा कर उनका छायाचित्रण किया गया है । इस प्रकरणमें जो अपराधी सिद्ध हुए, उनपर कठोर कार्यवाही करे ।

५. धर्मपरिवर्तन करनेके लिए जनपदाधिकारीकी अनुमति लेना आवश्यक है । इसलिए किसी भी विवाह पंजीकरण कार्यालयसे बिना जनपदाधिकारीकी अनुमतिके धर्मपरिवर्तन न हो । इसमें जो नोटरीवाले एवं पंजीकरणवाले सम्मिलित होंगे, उनपर समाजद्रोहका अपराध प्रविष्ट करे ।

लव-जिहाद रोकने हेतु हिंदु धर्म सुरक्षा समितिकी स्थापना

लातुर नगर एवं जिलेमें तेजीसे फैलनेवाला लव-जिहाद रोकनेके लिए हिंदु धर्म सुरक्षा समितिकी स्थापना करनेका निर्णय लिया गया । नगरके प्रत्येक विभागमें सुरक्षा समिति स्थापित की जाएगी ।

अ. ४ जनवरी रात्रि विश्व हिंदु परिषदके लातुर महानगराध्यक्ष प्रा. उमाकांत होनरावके मार्गदर्शनमें हिंदुनिष्ठोंकी बैठक आयोजित की गई । इस बैठकमें हिंदु धर्म सुरक्षा समिति स्थापित करनेका निर्णय लिया गया एवं समितिके सदस्योंके नाम भी घोषित किए गए ।

आ. आगामी १ से डेढ माहकी कालावधिमें नगरके प्रत्येक प्रभागमें सुरक्षा समितिकी स्थापना की जाएगी । इस समितिमें महिलाएं भी सम्मिलित होंगी । इसमें लव-जिहादके संदर्भमें जनजागृति करना तथा हिंदु धर्म एवं संस्कृतिका प्रसार करना आदि बातोंपर निर्णय लिया गया । नगर एवं जिलेमें हिंदु धर्मसभाएं भी आयोजित की जाएगी ।

इ. प्रा. उमाकांत होनरावने कहा कि २ माहमें जनपदमें ९ हिंदू लडकियां लव-जिहादपर बलि चढी हैं । समाजमें लव- जिहादके संदर्भमें जनजागृति करनेकीr आवश्यकता है । इसके लिए सभी लोगोंको अपना पक्ष, जाति आदि भूलकर हिंदुके रूपमें एकत्र आए । संगठित होकर ही लव-जिहादको उत्तर देना संभव होगा ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *